जालंधर में इस दिन होगी महापंचायत, आज गवर्नर से मुलाकात करेंगे वर्कर

जालंधर में इस दिन होगी महापंचायत, आज गवर्नर से मुलाकात करेंगे वर्कर

जालंधर, ENS: बहुजन समाज पार्टी लोक सभा श्री आनंदपुर साहिब द्वारा हलका स्तरीय रोष धरना प्रदर्शन पंजाब सरकार की दलितों, पिछड़े वर्ग, अल्प संख्यक वर्ग, एससी विद्दार्थियों, दलित पिछड़े वर्ग से संबंधित नेताओं ने सरकारी व पुलिस जबर के विरोध में महाराजा रणजीत सिंह बाग में प्रदर्शन किया। पार्टी के राज्य अध्यक्ष जसवीर सिंह गड़ी ने कहा कि पंजाब में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। आए दिन दलित विद्यार्थियों,अध्याप कों, आंगनबाड़ी वर्करों, कच्चे मुलाजिमों, किसानों व मजदूर संगठनों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। उन्होंने पंजाब के राज्यपाल के नाम एडीसी (ज) ईशा सिंघल को मांगपत्र दिया गया। इस जुल्म के खिलाफ बसपा की तरफ से 1 अगस्त को राज्यपाल पंजाब से मुलाकात की जाएगी। इस मौके पर बसपा के विधायक डॉ. नछत्तरपाल ने कहा कि पंजाब में लोगों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ 13 अगस्त को जलंधर में बसपा दलित महां पंचायत करेगी। इसमें सरकार सरकार की लोग विरोधी नीतियों व अत्याचार पर चर्चा की जाएगी। वहीं बसपा के पंजाब व चंडीगढ़ के इंचार्ज प्रजापती अजीत सिंह भैनी ने कहा कि पंजाब में किसी भी सरकार ने मंडल कमिशन रिपोर्ट लागू करके पिछ़ड़े वर्गों को बनती हिस्सेदारी नहीं दी।

इस धरने में पार्टी के राज्य महासचिव रजिंदर सिंह नन्नहेड़िया,गुरलाल सैला,परवीन बंगा व ठेकेदार रजिंदर, हलका इंचार्ज एडवोकेट चरनजीत सिंह घेई, जिलाध्यक्ष रिटा. नायब तहसीलदार जोगिंदर सिंह,सुखदेव सिंह चपड़चिड़ी, सरबजीत जाफरपुर आदि ने संबोधित किया।

इस मौके जसपाल महालो, सुरजीत करीहा, करनैल दर्दी,जसवीर औलियापुर,केबल आसरों,पम्मा भाटिया एमसी, केबल कलेर, रूप लाल धीर, जैपाल सुंडा, मनोहर के, सोमनाथ रठैडा,विजय गुणाचोर, रजिंदर कुमार, हरबलास बसरा,मास्टर राम पाल अब्याणा, कुलदीप घनौली , मास्टर मोहन सिंह नोधेमाजरा, गोलडी पुरखाली, कुलदीप सिंह पपराली, भाग सिंह कीरतपुर, गुरनाम सिंह पिपलमाजरा , हरमेस सिंह फतेहपुर, हरदीप सिंघ नगलगड़ियां , कैप्टन करमजीत सिंह बडवाली, राज सिंह मोहाली , मोहन लाल परवासी व बीबी मनदीप मनी मालवा समेत कार्यकर्ता मौजूद थे।