चोरी और सनैचिंग को अंजाम देने वाले 2 गिरफ्तार 2 फरार

थाना की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंकज कुमार उत्तर सुरेंद्र कुमार वासी काजी मोहल्ला नजदीक इंडिया गेट जालंधऱ के रूप में हुई है।

चोरी और सनैचिंग को अंजाम देने वाले 2 गिरफ्तार 2 फरार

जालंधर (वरुण/हर्ष मेहरा)। थाना 1 की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंकज कुमार उत्तर सुरेंद्र कुमार वासी काजी मोहल्ला नजदीक इंडिया गेट जालंधऱ के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए एसीपी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि मुकदमा नंबर 62 दिनांक 17/05/2022 को डिवीजन नंबर एक में उमेश कपूर पुत्र लेट बलदेव कपूर वासी फ्रेंड कॉलोनी के घर चोरी के संबंध में दर्ज किया था। उसके संबंध में आज दोषी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ दौरान आरोपी पंकज कुमार से वारदात के दौरान चोरी की गई LCD मार्का हेयर और 20000 रुपए भारतीय करंसी कैश चोरीशुदा मोटरसाइकिल बिना नंबर हीरो होंडा पेशन प्लस नीले रंग का बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह लूटपाट की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान साजन पुत्र राजू वासी मोहल्ला संतोखपुरा जालंधर के तौर पर हुई है। थाना सुरजीत सिंह गिल ने बताया कि उक्त आरोपी ने अजय साहनी पुत्र सरमन साहनी वासी राजनगर से अपने 2 अन्य साथियों सहित मोबाइल फोन की सनैचिंग की थी। जिसकी शिकायत थाना 1 में पीड़ित अजय ने करवाई थी, जिस पर कारवाई करते हुए आरोपी को छीने गए मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने इस वारदात को अंजाम मंदीप सिंह और करण के साथ दिया था। जिनकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।