विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने पिपलू मेले की तैयारियों का लिया जायज़ा

विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने पिपलू मेले की तैयारियों का लिया जायज़ा
ऊना/सुशील पंडित: उपमण्डल बंगाणा के तीन दिवसीय जिला स्तरीय पिपलू मेले में कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने तैयारीयों का जायज़ा लिया।  आज कैबिनेट मन्त्री विक्रमदित्य सिंह झंडा रस्म व मन्दिर में पूजा अर्चना करने के बाद बिधिवत पिपलू मेले का उद्घाटन करेंगे। वहीं मेले के दूसरे दिन पंचायती राज मन्त्री अनुरुद्ध सिंह व मेले के समापन पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री चीफ गैस्ट होंगे। बंगाणा प्रशासन द्वारा बंगाणा से पिपलू तक सड़क पर मुख्य गेट बनाये गए है। और पुलिस जवान बंगाणा से पिपलू तक यातायात को देखेंगे।
क्योंकि गाड़ियों की ज्यादा आवाजाही होने के कारण कही कोई जाम की स्थिति न बने। बहीं 30 मई से 1 जून तक धनेटा से पिपलू से बंगाणा आने बालों को वाया भयाम्बी तुतडू से होकर बंगाणा आना पड़ेगा। तीन दिनों तक चलने बाले पिपलू मेले के संदर्भ में बंगाणा से पिपलू तक बन बे बनाया गया है। पिपलू मेले के प्रथम दिवस यानी आज हिमाचल की बुलंद आवाज एसी भारद्वाज,कुसुम जस्सी अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरेंगी। बही स्कूली छात्र एवं लोकल कलाकार भी जनता का मनोरंजन करेंगे।इस मौके पर राज्य रेडक्रॉस के संयोजक सुरेंद्र ठाकुर, उपप्रधान भूषण शर्मा, पूर्व प्रधान बिपन शर्मा थाना प्रभारी रवि कांत शर्मा के अलावा प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 
उपमण्डल बंगाणा के थाना प्रभारी रवि पाल शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय जिला स्तरीय पिपलू मेले की करीब चार दर्जन पुलिस जवान व्यवस्था को सम्हालेंगे। उन्होंने कहा कि 30 मई से 1 जून तक चलने बाले पिपलू मेले में कोई वड़ी गाड़ी पिपलू से होकर नही जाएगी। बस ट्रक या अन्य बड़े वाहन वाया तुतडू भयाम्बी से होकर हमीरपुर जाएंगे। बंगाणा से पिपलू तक वन वे बनाया गया है। रवि पाल ने कहा कि तीन दिवसीय पिपलू मेले की व्यवस्था को सुचारू रूप देने के लिए हमने प्रारूप तैयार कर लिया है और यातायात नियमो का उलंघन करने बालों या फिर बन वे ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने बालों पर कानूनी शिकंजा कसेगा।