कपूरथला : पेट्रोल पंप पर लूट मामले में शिकायतकर्ता ही निकला मास्टर माइंड

कपूरथला : पेट्रोल पंप पर लूट मामले में शिकायतकर्ता ही निकला मास्टर माइंड

कपूरथला: पुलिस ने एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया है जिस में एक पेट्रोल पंप पर हुए लूट की घटना को अंजाम देने की शिकायत करने वाला ही लूट का मास्टर माइंड निकला। दरअसल कपूरथला पुलिस को बीते दिनों कपूरथला-सुल्तानपुर मार्ग पर स्थिति एक पेट्रोल पम्प पर देर रात लूट की शिकायत पुलिस हेल्प लाईन 112 पर मिली, जोकि पेट्रोल पंप पर काम करने वाले ही एक कर्मचारी ने ही दी। उसने बताया की देर रात करीब 2 बजे 4 नकाबपोश नौजवानों ने तेजधार हथियार की नोक पर उस से करीब 30,000 की नगदी छीन ली है। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की तो बहुत हैरानीजनक तथ्य सामने आए। जिस में खुलासा हुआ की इस लूट की जानकारी देने वाला शिकायतकर्ता जोकि पेट्रोल पंप का कर्मचारी है वह इस लूट का मास्टर माइंड है। जिस ने अपने चार दोस्तों से मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया की यह सारे नौजवान सोशल मीडिया पर एक्टिव है और वहीं इन्होने लूट की घटना करने की सिखलाई ली और फिर उसको अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार सभी नौजवान की उम्र 18 से 20 साल के बीच है और एक तो बारहवीं कक्षा पास करके आईलेट्स के पेपर की तैयारी कर रहा था। पुलिस के अनुसार इन्होंने लूट के बाद लूट की रकम के 30000 रुपए को 6000 रुपए के हिसाब से पांच हिस्सो में बांट लिया जिस को इन से बरामद कर लिया गया है और लूट में प्रयोग किया गया दातर, खिलौना पिस्तौल और मोटरसाईकल भी बरामद किया है जोकि चोरी का है। पुलिस इन पांचों को गिरफ्तार कर इन से अगली पूछताछ कर रही है।