जालंधरः खाना खाने आए युवकों ने ढाबा मालिक से की हाथापाई, देखें वीडियो

जालंधरः खाना खाने आए युवकों ने ढाबा मालिक से की हाथापाई, देखें वीडियो

आरोपः गाड़ी पर लगा था पुलिस का स्टीकर 

जालंधर, ENS: रेलवे रोड़ पर स्थित कांगड़ा ढाबे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां खाने खाने आए युवकों ने ढाबा मालिक से हाथापाई की। इस दौरान मामले की जानकारी देते हुए ढाबा मालिक ने बताया कि उसके ढाबे पर कार में सवार 5 युवक खाना खाने आए थे। खाना खाने के बाद उनका 400 रुपए बिल बना, जब उनके ढाबे के कर्मी ने युवकों से पैसे मांगे। इस दौरान उन्होंने ढाबा मालिक से हाथापाई करनी शुरू कर दी। ढाबा मालिक की पिटाई कर युवक बिना पैसे दिए ढाबे से फरार हो गए। वहीं राकेश ठाकुर ने बताया कि उक्त कार पर रेलवे का स्टीकर लगा हुआ था। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले गाली गालौच की, उसके बाद मारपीट की।

ठाकुर ने बताया कि उक्त युवकों ने शराब पी हुई थी। उन्होंने उनकी गाड़ी का नंबर पीबी 08 ईजेड 4857 नोट कर लिया है। उक्त युवक पहली बार उनके ढाबे पर आए थे। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। इस दौरान कार में कोई मुलाजिम मौजूद नहीं था। ठाकुर ने कहाकि उक्त युवकों ने धमकियां देते हुए कहा कि वह जाते हुए धमकियां देते हुए कहकर गए कि वह उनका ढाबा बंद करवा देंगे। वहीं पीसीआर की 5 नंबर गाड़ी मौके पर पहुंची। उक्त पुलिस ने कहा कि पैसो को लेकर ढाबा मालिक के साथ पैसों को लेकर विवाद हुआ है। वहीं घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।