जालंधरः सरेआम नशे का सेवन करता युवक काबू, मौके पर इजेंक्शन बरामद, देखें वीडियो

जालंधरः सरेआम नशे का सेवन करता युवक काबू, मौके पर इजेंक्शन बरामद, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शहर में रैपिड एक्शन फोर्स की टुकड़ियां पहुंच गई हैं। इस दौरान बीते दिन बस्तीयाद इलाके में पुलिस और RAF का फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च के दौरान घास मंडी ग्राउंड से पुलिस ने नशा करते हुए युवक को हिरासत में लिया है। दरअसल, उक्त युवक खाली प्लाट में इंजेक्शन लगा रहा था। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ दौरान युवक ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे के बिना वह रह नहीं सकता।

इस दौरान मौके पर पुलिस ने इजेंक्शन भी बरामद किए है। युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई है। हालांकि मीडिया से बात करते हुए दीपक ने बताया कि वह अक्सर इसी जगह पर आकर नशा करता है। दीपक का कहना है कि वह पिछले 3 साल से लगातार नशा कर रहा है। दीपक ने बताया कि वह चोरी नहीं करता, सिर्फ नशे का आदी है। हिरासत में लिए जाने के बाद दीपक ने सोनू नामक व्यक्ति से पुलिस की बात भी करवाई, लेकिन बात करने के बाद पुलिस ने दीपक को हिरासत में ले लिया। दीपक ने कहा कि पुलिस द्वारा जब यहां पर रेड की जाती है तो वह यहां से भाग जाते थे। युवक का कहना है कि वह अकेला यहां नशा नहीं करने आता, यहां पर कई युवक आकर नशा करते है।  

दीपक ने कहा कि वह पहले डीजे का काम करता था। इस दौरान गलत संगत में पड़ गया। जिसके बाद से नशा करने लगा। तब से लेकर अब तक नशा करता आ रहा हूं। वहीं मामले की जानकारी देते हुए ASI अशोक कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर कुछ युवक नशा कर रहे हैं। फ्लैग मार्च के दौरान ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दीपक को हिरासत में लिया गया। थाना डिवीजन नंबर-5 के एसएचओ परविंदर सिंह ने बताया कि दीपक को पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल के नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती करवा दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। बता दें कि कई बार इलाके के लोगों सरेआम नशा बेचने और उसका सेवन करने के आरोप लगा चुके है। लेकिन उसके बावजूद सरेआम नशे का सेवन इलाके में हो रहा है। हालांकि पुलिस के सामने हिरासत में लिए गए युवक ने कबूला है कि वह अकेला यहां पर नशा नहीं करता है। लेकिन उसके बावजूद इलाके में सरेआम नशे के सेवन किए जाने को लेकर पुलिस की कार्रगुजारी सवालों के घेरे में आ गई है।