जालंधरः गोलियां चलने के मामले में ट्रैवल एजेंट इंद्रजीत का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधरः गोलियां चलने के मामले में ट्रैवल एजेंट इंद्रजीत का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: महानगर के बस स्टैंड के पास पार्किंग में खड़ी गाड़ी पर बाइक सवार 3 युवक गोलियां चलाकर फरार हो गए। वहीं गोलियां चलने के मामले गाड़ी मालिक इंद्रजीत का बयान सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि उनका रिक्की ट्रैवल एजेंट का काम है और गोलियां चलने के दौरान वह दफ्तर में बैठे हुए थे। पीड़ित का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। वहीं दूसरी ओर गोलियां चलने की सूचना मिलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के मुताबिक जिन युवकों ने गोलियां चलाई है, उन युवकों ने गाड़ी पर कुछ कागज भी रखे थे। गोलियां चलने के मामले में लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।पुलिस ने उक्त कागजों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह और उनकी टीम मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि जिसकी गाड़ी पर हमला हुआ है उसका नाम इंद्रजीत है और वह मॉडल टाउन का निवासी है। बताया जा रहा है इंद्रजीत का ट्रैवल एजेंट का काम है। बता दें कि आज सुबह सीपी स्वपन शर्मा की लॉ एंड आर्डर की मीटिंग के चंद मिनटों के बाद बस स्टैंड नजदीक बाइक सवार 3 हमलावरों ने गोलियां चला दी।