जालंधर : विक्की कालिया सुसाइड केस में राजकुमार शर्मा सहित अन्य आरोपियों को भेजा जेल

जालंधर : विक्की कालिया सुसाइड केस में राजकुमार शर्मा सहित अन्य आरोपियों को भेजा जेल

जालंधर/वरुण : विक्की कालिया सुसाइड केस में आप नेता राजकुमार शर्मा और उसके साथी विनोद शर्मा का 2 दिन का पुलिस रिमांड खत्म हो गया है। माननीय अदालत ने आरोपियों को ज्युडिशीयल कस्टडी में भेज दिया है। बता दें कि हाईकोर्ट के आदेशों के बाद कमीशनरेट पुलिस ने 2 व्यक्तियों को सुसाइड केस के मामले में हिरासत में लिया था। इस दौरान नार्थ से आप नेता ने समर्थकों सहित थाना एक के बाहर काफी हंगामा भी किया था और अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग भी की थी। वहीं सूत्रों की मानें तो सुसाइड केस में नामजद लोगों की भी आगे गिरफ्तारी संभावना है।

गौरतलब है कि 28 जनवरी को विक्की कालिया ने जहरीला पदार्थ निगल कर सुसाइड कर लिया था। उनसे मिले सुसाइड नोट उन्होंने लिखा था कि उनके व उनके परिवारिक सदस्यों के खिलाफ हुई एफआईआर में सैटिंग करवाने के लिए आप नेता राज कुमार ने फोन पर संपर्क करने के बाद भरवाई बुला कर उनसे 20 लाख रुपए लिए थे, लेकिन काम नहीं करवाया था। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को राजकुमार शर्मा की भरवाई की लोकेशन भी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने पहले राजकुमार शर्मा को हिरासत में लिया था उसके बाद अन्य दो साथियों को भी हिरासत में लिया गया था। अब देखना यह है कि अन्य लोगों पर पुलिस कब कार्रवाई करेंगी।