जालंधर : डाकघर की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त, चपेट में आई हाई वोल्टेज तारें, देखें वीडियो

जालंधर/वरुण: रेलवे स्टेशन के पास डाकघर की गाड़ी का एक्सीडेंट होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा देर रात को हुआ था। इस हादसे में डाकघर की गाड़ी दुकान के बाहर बने फुटपाथ से टकराई। इसके साथ ही गाड़ी ने वहां हाई वोल्टेज तारों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होगी।  वह घटना की सूचना मिलते ही आज सुबह थाना-3 की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के अनुसार गाड़ी चालक ने ड्रिंक की हुई थी और गाड़ियां काफी स्पीड से चला रहा था। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि दूसरी ओर थाना 3 के पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह हादसा गाड़ी चालक को नींद आने के कारण हो सकता है। बताया जा रहा है कि हंसी में गाड़ी चालक बाल-बाल बच गया। इस हादसे के बाद आसपास दुकानों की लाइट बंद हो गई है।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी तक ना ही उक्त दुकानदारों के द्वारा और ना ही बिजली विभाग के किसी अधिकारी द्वारा कोई कंप्लेंट दर्ज कराई गई है। थाना -3 के पुलिस अधिकारी ने कहा कि हाई वोल्टेज तारों को वहां से हटाने के बाद उक्त गाड़ी को कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई की जाएंगी।