जालंधरः चाइना डोर की चपेट में आने से कबूतर हुआ घायल, देखें वीडियो

जालंधरः चाइना डोर की चपेट में आने से कबूतर हुआ घायल, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पंजाब में चाइना डोर पर भले ही सरकार ने पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन उसके बावजूद चाइना डोर बिक रही है। जिसके चलते अभी भी चाइना डोर के कारण हादसों के मामले सामने आ रहे है। सरकार के प्रतिंबध के बावजूद चाइना डोर का बिकना ऐसे में प्रशासन की कार्रगुजारी पर सवाल खड़े कर रहा है। वहीं चाइना डोर की चपेट में पक्षी के आने का मामला सामने आया है। यह मामला किशनपुरा से मुस्लिम कालोनी जाते रोड शिव मंदिर के पास का है।

जहां सोमवार सुबह चाइना डोर में कबूतर फंस गया, जिससे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद डोर से छुड़वाया। घातक चाइना डोर की चपेट में आने से कबूतर बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोग उपचार के लिए नजदीक डॉक्टर के पास ले गए। ईलाज के बाद लोगों ने दोबारा कबूतर को छोड़ दिया। ऐसे में लोगों ने एक बार फिर से चाइना डोर का इस्तेमाल ना करने की अपील की है।