जालंधरः हल्की बारिश से सूखी ठंड से मिली लोगों को राहत, जानें अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम

जालंधरः हल्की बारिश से सूखी ठंड से मिली लोगों को राहत, जानें अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम

जालंधर/वरुणः पंजाब पहले ही मौसम विभाग ने 16 दो दिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। इस दौरान बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं और साथ ही हल्की बारिश का अनुमान लगाया था। इसी के तहत आज पंजाब के कई जिलों में हल्की बारिश होने से लोगों को सूखी ठंड से राहत मिली है। वहीं इस बारिश के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। आज बारिश होने से आसमान में छाए प्रदूषण से भी लोगों को राहत मिली है। जिससे अब प्रदूषण के स्तर मे भी गिरावट आएगी।

सीमावर्ती राज्य हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ने के गलन ज्यादा बढ़ गई है। भले ही बूंदाबांदी के कारण आसमान जो एक प्रदूषण की परत सी जमनी शुरू हो गई थी वह खत्म हो गई हैं। लेकिन मौसम आसमान में कोहरा भी छाना शुरू हो गया है। संभावना जताई जा रही रात को डेंस फॉग पड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से पंजाब भर में बारिश पड़ने की संभावना है। यह बारिश का मौसम रविवार तक रहने की उम्मीद है।

गेंहू के लिए कोहरे के साथ-साथ बारिश बहुत ज्यादा जरूरी थी। बेशक कोहरे के मॉश्चर से गेहूं को पानी की पूर्ति होती है। लेकिन बारिश ना होने पर ज्यादा कोहरे से गेहूं भी पीली पड़ जाती है। आज से शुरू हुई बूंदाबांदी ने किसानों को भी काफी राहत दी है। अब आगे भी तीन दिन बारिश के आसार से किसानों चिंता दूर हो गई है। किसानों का कहना है कि सीजन की यह बारिश गेहूं के लिए किसी खाद से कम नहीं है।