जालंधरः फैक्टरी में लगी भीषण आग, देखें Live

जालंधरः फैक्टरी में लगी भीषण आग, देखें Live

जालंधर, ENS: लैदर कॉप्लैक्स में स्थित यूएमए फैक्टरी में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने से फैक्टरी में काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद कर्मियों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम के द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा हैकि फैक्टरी में बॉल बनाने का काम होता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक फैक्टरी में निर्माण का काम चल रहा था।

इस दौरान वेल्डिंग के दौरान चिंगारी लगने से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। फैक्टरी में आग काफी भीषण लगी हुई है। अब तक 2 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया। वहीं फैक्टरी में आग लगने से मोहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। भारी मात्रा में इलाका निवासी इकट्ठे हो गए। आग लगने से फैक्टरी में भारी नुकसान हो गया है। लोगों का आरोप है कि दमकल विभाग की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच रही है। हालांकि दमकल विभाग की तीसरी गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई है। लोगों का कहना है कि आग लगने को आधा घंटे से अधिक समय हो चुका है, लेकिन आग कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है।