जालंधरः 28 हजार की नौकरी दिलवाने के मामले में व्यक्ति काबू, देखें वीडियो

जालंधरः 28 हजार की नौकरी दिलवाने के मामले में व्यक्ति काबू, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: थाना भार्गव कैंप के अधीन आते इलाके में 28 हजार की नौकरी दिलाने का झांसा देने के मामले में लोगों ने व्यक्ति को काबू किया है। लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति कहता था कि क्या प्राइवेट काम कर रहे हो, वह उन्हें 28 हजार रुपए में सरकारी नौकरी लगवा देगा। युवी ने बताया हनी नामक व्यक्ति को उन्होंने गीता कालोनी से काबू किया है। युवी ने कहाकि उनके दो साथी ऑटो चलाते है। इस दौरान हनी सवारी बनकर आया और सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देने लगा, जिसे काबू कर लिया।

Video No.1 

वीडियो देखने के लिए link पर click करे 

लोगों ने घटना की सूचना थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दी। लोगों का कहना है कि काबू किया गया व्यक्ति खुद को फगवाड़ा का रहने वाला बता रहा है। उन्होंने कहा कि हनी घर में नौकरी दिलवाने के लिए आया था और पूछताछ में फर्जी पाया गया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी, पूछताछ में पता चलेगा कि वह और कितने लोगों से ठगी कर चुका है।

Video No.2

वीडियो देखने के लिए link पर click करे