जालंधरः PM मोदी की सुरक्षा को लेकर पूर्व सीएम चन्नी का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधरः PM मोदी की सुरक्षा को लेकर पूर्व सीएम चन्नी का आया बयान, देखें वीडियो

सीएम मान के जालंधर दौरे पर चन्नी ने कसा तंज

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर आज चुनावी रैली करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पटियाला में आ रहे है। पटियाला में पीएम दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। वहीं पीएम की सिक्योरिटी को लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत चन्नी ने निशाना साधा है। चन्नी का कहना है कि पीएम मोदी को पंजाब पुलिस पर विश्वास नहीं है। इसलिए उन्होंने पंजाब दौरे को लेकर दिल्ली और गुजरात से सुरक्षा मंगवाई है। उन्होंने कहाकि 10 साल में उन्होंने पंजाब और जालंधर को भाजपा ने क्या दिया इसके बारे में वह बताए। उन्होंने कहाकि किसानों को बर्बाद करके पंजाब को बर्बाद किया जा रहा है। वहीं सीएम भगवंत मान के जालंधर दौरे को लेकर चन्नी ने कहा कि उनके दौरे को लेकर कहाकि सीएम मान के आने से पहले जालंधर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

चन्नी ने कहाकि उन्हें जालंधर में कौन सा खतरा है। चन्नी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले उन्होंने कहा था कि उन्हें वीआईपी कल्चर की जरूरत नहीं, उन्हें सिक्योरिटी की जरूरत नहीं। चन्नी ने कहा कि आज चप्पे-चप्पे पर पुलिस वर्दी और सिविल वर्दी में कर्मी तैनात है। उन्होंने कहा कि सीएम मान बताए उन्हें किससे खतरा है। वहीं सगंरूर में सीएम मान की पत्नी गुरप्रीत कौर द्वारा महिलाओं को जल्द एक हजार रुपए देने के ऐलान किए जाने पर चन्नी ने कहाकि अब क्या वह मुख्यमंत्री के नाम पर ऐलान करेंगी। चन्नी ने कहाकि वह सीएम मान से पूछे कि क्यों अभी तक महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए  नहीं डाले गए। वहीं किसानों द्वारा प्रदर्शन किए जाने पर चन्नी ने कहाकि क्या अब अपने हक की लड़ाई के लिए हम प्रदर्शन भी नहीं कर सकते।