जालंधरः सरकारी खंबे पर बिजली का मीटर लगाने को लेकर जमकर हुआ विवाद, देखें वीडियो

जालंधरः सरकारी खंबे पर बिजली का मीटर लगाने को लेकर जमकर हुआ विवाद, देखें वीडियो

जालंधर, वरुण/हर्ष: वेरका मिल्क प्लांट के पास पढ़ते बल अस्पताल की बैक साइड वाले इलाके में देर रात सरकारी खंबे पर बिजली का मीटर लगाने को लेकर विवाद हो गया। जानकारी मिली थी कि थाना एक की पुलिस बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक घर के बाहर सरकारी खंबे पर बिजली का मीटर लगाने आई है और घर वालों की तरफ से पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों पर उनकी जगह पर किसी सरकारी शख्स की शह पर नाजायज कब्जा कर बिजली का मीटर लगाने के आरोप लगाए गए हैं।

इसी बात को लेकर पुलिस और घरवालों के बीच जमकर हाथापाई भी हुई जिसमें एक बुजुर्ग बेसुध हो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। घर वालों ने नाजायज कब्जे के आरोप लगाते हुए जब पुलिस के अधिकारी और मुलायम को रोकने की कोशिश की तो पुलिस वाले घरवालों के साथ धक्का मुक्की और जबरदस्त हाथापाई करते हुए नजर आए। मीडिया द्वारा जब थाना नंबर 1 के एसएचओ से इस बारे में बात करनी चाही तो वह कैमरे से बचते हुए नजर आए और घरवालों का विरोध देखते हुए सरकारी खंबे पर बिजली का मीटर लगाकर मौके से फरार हो गए. पुलिसवालों और बिजली विभाग के अधिकारियों के जाते ही स्थानीय लोगों द्वारा घर के बाहर सरकारी खंबे पर लगे मीटर को पत्थरों से क्षतिग्रस्त करके तोड़ दिया गया. स्थानीय जगह के लोगों से भी जब इस सारे मामले की असल वजह जानने की बात की गई तो उनके द्वारा असलियत जाने बिना मीडिया पर ही दूसरी पार्टी जिसकी तरफ से पुलिस वाले और बिजली विभाग के अधिकारी आए थे उनसे ही मिले होने के आरोप लगा दिए गए। इस सारी घटनाक्रम की असल वजह तो सामने नहीं आ पाई पर सरकारी खंबे पर बिजली का मीटर लगाने के बाद हुए विवाद मैं पुलिसवालों और लोगों के बीच जमकर हंगामा और हाथापाई साफ देखी गई।