जालंधरः नशे में धुत्त पुलिस कर्मी की वायरल वीडियो को लेकर DCP का आया बयान, देखें वीडियों

जालंधरः नशे में धुत्त पुलिस कर्मी की वायरल वीडियो को लेकर DCP का आया बयान, देखें वीडियों

जालंधर, ENS: डाक खाने के पास नशे में धुत पड़े पुलिस कर्मी का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसको लेकर पुलिस अधिकारी DCP हरविंदर सिंह का बयान सामने आया है। इस मामले के लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मामले उनके ध्यान में अभी आया है। उन्हें पता चला है कि पोस्ट ऑफिस के पास पुलिस कर्मी के नशे में धुत्त होने का कहा जा रहा है। एसीपी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। ऐसे में जांच के दौरान उक्त पुलिस कर्मी राहुल नशे में धुत्त पाया गया तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आज सुबह पोस्ट ऑफिस के पास दो पुलिस कर्मियों के नशे में धुत्त होने का मामला सामने आया था। ऐसे में एक पुलिस कर्मी वीडियो बनती देख मौके से भाग गया लेकिन लोगों ने उसकी सड़क पर पैदल भागते हुए की वीडियो भी बना ली थी।

वहीं दूसरा पुलिस वहीं कुर्सी पर बेसुध होकर बैठा हुआ था। हालत उसकी यह हुई पड़ी थी कि उससे कुर्सी पर बैठा नहीं जा रहा था। इस दौरान कुर्सी के साथ लगे बैंच पर बेसुध होकर गिरा पड़ा मिला। उक्त पुलिस कर्मी से जब उसके बारे में पूछा गया तो वह कुछ बोल भी सही ने नहीं पा रहा था। लेकिन मीडिया कर्मियों द्वारा पूछताछ में पता चला कि राहुल निवासी अमृतसर का रहने वाला है। इस घटना के दौरान अन्य पुलिस कर्मी वहां से फरार हो गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पहले उसे पानी पिलाया, उसके बाद घटना की सूचना पुलिस कर्मियों को दे दी। इस दौरान लोगों ने पुलिस कर्मी के सामने आरोप लगाए है कि पुलिस कर्मी हमें धक्के से नशा करने के मामले में पकड़ कर ले जाते है। लेकिन उक्त पुलिस कर्मी को लेकर लोगों का आरोप है कि उसके टीके का निशान भी मौजूद था।

हालांकि इस मामले को लेकर किसी पुलिस कर्मी का कोई बयान सामने नहीं आया है। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी उक्त नशे में धुत्त पुलिस कर्मी राहुल को अपने साथ ले गई।  लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त पुलिस कर्मी चिट्टा पीकर नशे में धुत्त था। होश में आने के बाद पुलिस कर्मी ने कहा कि उसकी हालत ठीक नहीं है। इस दौरान पुलिस कर्मी ने माना की उसने दवाई की 5 गोलियां खाई थी। इस दौरान मीडिया के सामने पुलिस कर्मी ने कहा कि उसे ढाई महीने का समय हो गया है उसे दवाई खाए हुए। जिसके बाद उसने आज दवाई खाई है। हालांकि लोगों का आरोप है कि उसने जो दवाई खाई हैकि वह आधी गोली खाने से व्यक्ति का बुरा हाल हो जाता है, लेकिन उक्त पुलिस कर्मी ने 5 गोलियां खा ली। जिसके कारण वह बेसुध पड़ा मिला।