जालंधरः चुनावों की तैयारियों को लेकर डीसी हिमांशु अग्रवाल का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधरः चुनावों की तैयारियों को लेकर डीसी हिमांशु अग्रवाल का आया बयान, देखें वीडियो

400 सवेंदनशील बूथों पर होगी पैनी नजर, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर की गई तैयारियों के मामले में डीसी हिमांशु अग्रवाल का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि 1951 पोलिंग बूथ पूरी तरह से तैयार कर दिए गए है। इसमें 97 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए गए है। जबकि अन्य पोलिंग बूथों पर हर तरह की सुविधा मुहैय्या करवाई गई है। उन्होंने कहाकि भीषण गर्मी के चलते पारा 45 डिग्री के पार है। ऐसे में वोटर को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े, उसके लिए कूलर, पीने के लिए शेक और पानी, टॉयलेट जैसी कई सुविधाएं पोलिंग बूथ पर प्रदान की गई है। व

हीं वोटिंग के दौरान उन्हें ज्यादा इंतजार ना करने पड़े उसके लिए भी सुविधा दी गई है। डीसी ने कहाकि वोटर को जागरूक करने के लिए कई तरह की ऑफर रखी गई है। उन्होंने कहा कि वोटिंग को लेकर 8 से 9 हजार पुलिस कर्मी और 18 सीआरपीएफ की टीमों पर ड्यूटी पर लगाया गया है। डीसी ने कहा कि 162 एफएसटी और एसएसटी की टीमें दिन रात तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं वोटरों को दी जाने वाली ऑफर को लेकर डीसी ने कहाकि पहली बार वोटिंग करने वाले लोगों को 25 प्रतिशत होटलों और आईलेट्स सेंटरों में छूट की सुविधा दी गई है।

इसी तरह पेट्रोल पंप और सिनेमा घरों में भी वोटिंग को लेकर ऑफर दी जा रही है। डीसी ने कहाकि इस चुनाव को फेस्टिवल की तरह मानने का काम किया जा रहा है। वहीं संवेदनशील बूथ को लेकर डीसी ने कहा कि 400 के करीब बूथ है। जहां वह इस मामले को लेकर कैंडिडेट से भी बात की जा रही है। इस दौरान बूथों पर वैबकॉस्टिंग की जा रही है। ऐसे में शांतिपूर्वक वोटिंग करने को लेकर तैयारियों की गई है। वहीं शरारती अनंसरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी वायलेशन की शिकायत आती है तो कर्मियों कुछ ही मिनटों पर उक्त बूथ पर शरारती अंनसरों को काबू करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।