जालंधरः Usha Palace में 3.25 लाख की चोरी की CCTV आई सामने

जालंधरः Usha Palace में 3.25 लाख की चोरी की CCTV आई सामने

जालंधर, ENS: थाना 3 के अंतगर्त आते मिलाप रोड़ पर स्थित ऊषा पैलेस इलेक्ट्रिक की दुकान से लाखों की नगदी लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए ऊषा पैलेस दुकान के मालिक अभिनव गुप्ता ने बताया कि चोर दुकान से 3.25 लाख की नगदी लेकर लेकर फरार हो गए। अभिनव ने बताया कि घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा है कि चोर सुबह 4.33 पर दुकान में आए और 4.40 पर नगदी लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 2 चोर दुकान का शटर खोलकर अंदर घुस जाते है और महज 7 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। इस दौरान जाते समय जब चोर दुकान का शटर नीचे कर रहे होते है तो उन्होंने अपने हाथ पर कपड़ा रखा और उसके बाद दुकान का शटर नीचे किया ताकि उनके फिंगर प्रिंट भी शटर पर ना दिखे।

वहीं चोरों की सफेद रंग की स्वीफ्ट भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने घटना की सूचना थाना 3 की पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हैरानी की बात यह है कि चोरों ने जिस दुकान पर वारदात को अंजाम दिया है, वह थाना 3 से 200 मीटर की दूरी पर है।  स्वीफ्ट गाड़ी में लुटेरे आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। 7 मिनट में चोर दुकान से नगदी लेकर दुकान का शटर दोबारा गिरा गए। इस दौरान वह दुकान का ताला साथ ले गए। कहा जा रहा है कि उक्त चोर पहले भी 2 से 3 वारदातों को अंजाम दे चुके है।

वहीं थाना डिवीजन नंबर 3 के SHO परमिंदर सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह चोरी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की जा रही है।  इलाके के CCTV फुटेज कब्जे में लेकर आगे की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं फगवाड़ा गेट स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स मार्किट के कारोबारी अमित सहगल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बाजार में कई बार चोरी की वारदातें हो चुकी है। सुरक्षा को लेकर कई बार थाना 3 की पुलिस को शिकायत दे चुके है और पेट्रोलिंग के लिए गुहार लगा चुके है। लेकिन फिर भी वारदातें बढ़ती जा रही है।