जालंधरः भगवान वाल्मीकि मंदिर में लगाया गया खूनदान कैंप

जालंधरः भगवान वाल्मीकि मंदिर में लगाया गया खूनदान कैंप

जालंधर, ENS: भगवान वाल्मीकि मंदिर में खूनदान कैंप लगाया गया। यह कैंप बस्ती शेख प्रधान ऋषि सहोता की तरफ से 5वीं बार लगाया गया। इस कैंप में 50 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए नौजवान एकता ग्रुप के प्रधान राजन शर्मा ने बताया कि मानवता की सेवा के लिए रक्तदान करना सबसे बड़ा दान है। इस दौरान राजन ने रक्तदान के फायदे बताते हुए कहा कि रक्तदान से हार्ट अटैक की समस्या भी कम होती है और अपने शरीर का वजन कम करने के लिए मदद मिलती है। रक्तदान करने से कैंसर का खतरा भी काम हो जाता है। ऐसे में राजन ने युवा पीढ़ी के नशे से दूर होकर रक्तदान कर लोगों की सेवा में आने की अपील की। इस मौके राजन शर्मा, गौतम खौंसला, राहुल चौहान, हनी मेहरा, गौतम मट्टू, रमन संधू, वीने फरमाए, अंश कल्याण, एमबी वर्मा, सौरव वर्मा, मोहित वर्मा, अनमोल नाहल सहित कई युवा रक्तदान करने पहुंचे।