जालंधरः इस मामले में नाराज चल रहे किसानों ने दिया धरना, देखें वीडियो

जालंधरः इस मामले में नाराज चल रहे किसानों ने दिया धरना, देखें वीडियो

जालंधर,ENS: पंजाब भर में हुई भारी बारिश से कई जिले जलमग्न हो गए है। वहीं लोहियां में 25 गांवों के किसानों ने गिद्दड़पिंडी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना लगा दिया है। दरअसल, गिद्दड़पिंडी गांव के आसपास के गांवों के किसान सुरजीत सिंह ढिल्लों, मुख्तियार सिंह चिनियां, बलदेव सिंह चन्नणविंडी, भगत सिंह चन्नणविंडी, सरूप सिंह भरवाना, कर्ज सिंह तकिया, बलकार सिंह कुटबीवाल को धान की फसल को भारी बारिश के पानी से बचाने के लिए कहा कि गांव भरोआना के पुल पर फ्लड की दर को रात के समय बंद कर दिया जाता है।

जिसके रोष में गिद्दड़पिंडी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर 25 गांवों के किसानों द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया। किसानों ने मांग की है कि फ्लड गेट रात में भी खोले जाएं और बंद करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। धरने के दौरान मौके पर पहुंचे विकास विभाग के एडीसी दविंदरपाल सिंह, नायब तहसीदार लोहियां गुरप्रीत सिंह, थाना प्रमुख लोहियां यादविंदर सिंह, थाना प्रमुख कबीरपुर लखविंदर सिंह ने धरने पर बैठे किसानों को आश्वासन दिया कि बाढ़ गेट रात को भी खुला रखा जाएगा और उस पर निगरानी भी रखी जाएगी। जिसके बाद किसानों ने धरना खत्म कर दिया।