जालंधरः फैक्ट्री से नगदी चोरी करता आरोपी गिरफ्तार, जांच में हुआ चौकाने वाला खुलासा

जालंधरः फैक्ट्री से नगदी चोरी करता आरोपी गिरफ्तार, जांच में हुआ चौकाने वाला खुलासा

जालंधर, ENS: फोकल प्वाइंट में एसके मेटल फैक्ट्री में नगदी चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी फैक्ट्री में मजदूरी करता है और उसने गेट पर लगा शीशा तोड़कर ऑफिस में दाखिल हुआ और ऑफिस की टेबल की दराज से नकदी चोरी की। आरोपी की पहचान जीवन लाल लंबू के रूप में हुई है। ये सारी घटना फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसे थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई दिलबाग सिंह पुलिस पार्टी सहित फोकल प्वाइंट जालंधर में मौजूद थे, जहां वरुण जैन पुत्र सतीश कुमार जैन निवासी मकान नंबर 2 रमेश कॉलोनी जालंधर आए और अपना बयान लिखाया कि एसके मेटल इंडस्ट्री एरिया में उनकी फैक्ट्री है। 31 जुलाई को रात करीब 9:15 बजे वह अपनी फैक्ट्री बंद कर ताला लगा कर रोज की तरह घर चला गया और उसी रात करीब 10:50 बजे जीवन लाल लंबू ने अपना चेहरा ढक कर फैक्ट्री के अंदर ऑफिस का शीशा तोड़ घुसा और टेबल की दो दराजों से नकदी चुरा ली। जिस पर मामला दर्ज कर जांच की गई। जिस पर प्रभारी फोकल प्वाइंट जालंधर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने खुफिया सूत्रों को लगाया। पता चला कि जीवन लाल की शादी को लगभग एक महीना हो गया है और वह अपनी पत्नी के पास गांव गया हुआ है।

प्रभारी फोकल प्वाइंट जालंधर ने तुरंत पुलिस कमिश्नर जालंधर से राज्य से बाहर जाने की इजाजत ली और आरोपी के घर गांव कुन्दनपुर थाना भंगा जिला सरबती ​​यूपी में रेड की। जहां जीवन लाल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से चोरी के 2 लाख 19 हजार रुपये बरामद किये गये। जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि जीवन लाल ने बरामद कैश से सिर्फ एक हजार रुपये खर्च किये थे और उसे इन पैसों से नई मोटरसाइकिल खरीदनी थी। बाकी आरोपियों से पूछताछ कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।