कपूरथलाः विवादों में आप नेत्री, पुलिस के साथ बहस दौरान कहा चोर, जाने मामला

कपूरथलाः विवादों में आप नेत्री, पुलिस के साथ बहस दौरान कहा चोर, जाने मामला
कपूरथलाः विवादों में आप नेत्री, पुलिस के साथ बहस दौरान कहा चोर, जाने मामला

कपूरथला (चंद्रशेखर कालिया)। अक्सर विवादों में रहने वाली आप नेत्री मंजू राणा एक बार फिर से विवादों में आ गई है। कपूरथला में आप की हलका इंचार्ज मंजू राणा का जालंधर पुलिस से आमना सामना हो गया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को खरी खोटी सुनाने के साथ-साथ पुलिस को चोर भी कह दिया। बता दें कि जालंधर की थाना 1 के प्रभारी जतिंदर कुमार ने जब एक चोर की निशानदेही पर कपूरथला के विष्णु ज्वेलर की दुकान पर कार्रवाई करने आये थे। उनका दावा है कि चोर ने चोरी के गहने यहां बेचे थे। हालांकि जालंधर पुलिस ने सिटी थाना कपूरथला पुलिस को सूचित कर उनकी टीम सहित कार्रवाई शुरू की थी।

बता दें कि कल देर शाम कपूरथला के सदर बाजार में एक सुनारे की दुकान विष्णु ज्वेलर्स पर जालंधर की डिवीजन 1 की टीम ने दबिश दी। जहां पुलिस का दावा था की उन्होंने कुछ दिन पहले एक चोर को काबू किया था, जिसने खुलासा किया की उक्त दुकानदार को उस ने चोरी किया हुआ सोना बेचा था। जिस के चलते वह उक्त दुकान की तलाशी लेने आए थे। वहीं पुलिस की दबिश के बाद आप हल्का इंचार्ज आप मंजू राणा मौके पर पहुंच गई और पुलिस टीम को दुकान की तलाशी लेने से रोका। जहां पुलिस पार्टी और आप हल्का इंचार्ज के बीच तीखी बहस हुई। पुलिस के बार बार कहने पर भी मंजू राणा नही टली और तल्खी भरे तेवर में उन्होंने पुलिस को धमकाया और पुलिस को चोर भी कह दिया।

जबकि पुलिस का दावा था की उनके पास इसकी जांच के लिए जरूरी दस्तावेज मौजूद हैं, परन्तु आप नेता ने एक ना सुनी और आधी रात तक चले इस हंगामे में उक्त दुकान को बंद करवा कर दुकानदार को घर भेज दिया। फिलहाल जालंधर पुलिस खाली हाथ बेरंग लौट गई।