जालंधरः आप पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव का किया ऐलान, सुशील रिंकू को दी टिकट

जालंधरः आप पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव का किया ऐलान, सुशील रिंकू को दी टिकट

जालंधर,वरुण/हर्षः लोकसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। बीते दिन कांग्रेस छोड़कर आप पार्टी में शामिल हुए सुशील रिंकू को आप पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। गौर हो कि सुशील रिंकू के आप में शामिल होने से पहले की कयास लगाए जा रहे थे कि आप पार्टी सुशील रिंकू को लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है। हालांकि बीते दिन सीएम मान ने कहा था कि वह सर्वे के जरिए उम्मीदवार का ऐलान करेंगे, लेकिन आज आप पार्टी ने पत्र जारी कर लोकसभा उपचुनाव का उम्मीदवार सुशील रिंकू को घोषित कर दिया है।

बता देंकि बीते दिन ही सुशील रिंकू के आप में शामिल होने के बाद आप विधायक शीतल अंगुराल के करीबी संदीप पाहवा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने रिंकू के शामिल होने का विरोध किया है। इस दौरान संदीप ने अपने दफ्तर से आप पार्टी के लगे पोस्टर से सीएम भगवंत मान, केजरीवाल और राघव चड्डा की तस्वीर हटा दी है और कहा कि वह अब ना तो कौंसलर का चुनाव आप पार्टी ने लड़ेंगे और ना ही आप पार्टी के लिए कोई काम करेंगे।

वीडियो में उन्होंने कहा कि वह सिर्फ आप विधायक शीतल अंगुराल के लिए काम करेंगे। इस दौरान संदीप पाहवा ने अपने दफ्तर में लगे आप को पोस्टर में सिर्फ शीतल अंगुराल की तस्वीर ही लगी रहने दी है। ऐसे में अगर शीतल अंगुराल के गुट में बगावत बढ़ी तो सुशील रिंकू के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है। हालांकि आप विधायक शीतल अंगुराल ने सुशील रिंकू के आप में शामिल होने पर स्वागत किया है और कहा कि वह रिंकू के खिलाफ नहीं बोलते थे वह सिर्फ विरोधी पार्टी के खिलाफ बोलते थे और बोलते रहेंगे।