जालंधरः कन्हैया मित्तल के प्रोग्राम में 70 फोन चोरी

जालंधरः कन्हैया मित्तल के प्रोग्राम में 70 फोन चोरी

पहले भी हुए थे बाउंसरों से फोन बरामद

जालंधर, ENS: देवी तालाब में देर रात हुए कन्हैया मित्तल के प्रोग्राम में एक बार फिर से फोन चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक देर रात बाला जी के प्रोग्राम के दौरान 70 फोन चोरी हुए है। पीड़ित राहुल सोनी ने बताया कि वह कन्हैया मित्तल का प्रोग्राम देखने के लिए गया था। जहां उसके फोन चोरी हो गए। मामले की जांच की गई तो पता चला कि देर रात कुल 70 फोन के साथ-साथ कई लोगों के पर्स चोरी हो गए। हैरानी की बात यह है कि इससे पहले भी कन्हैया मित्तल के प्रोग्राम में फोन चोरी होने का मामला सामने आया था। इस दौरान पुलिस ने चोरी का फोन बाउंसरों से बरामद किया है। लेकिन इस घटना के दौरान भी प्रशासन को कोई सुध नहीं ली। जिसका परिणाम यह हुआ कि देर रात पहले अधिक मात्रा में फोन चोरी हो गए।   

बता दें कि कन्हैया मित्तल के 20 मई को हुए प्रोग्राम के दौरान कई मोबाइल चोरी हुए थे। जिनकी शिकायत थाना 8 में पीड़ितों ने दर्ज करवाई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़ित के चोरी के मोबाइल ट्रेस करने शुरू किए तो पुलिस को एक आईफोन मोबाइल की लोकेशन बर्गर किंग के सामने बेसमैंट में स्थित आरके मोबाइल की मिली थी। इस मामले को लेकर थाना 8 की पुलिस ने आरके मोबाइल की दुकान से एक मोबाइल बरामद किया। जांच के दौरान पता चला था कि कन्हैया मित्तल के प्रोग्राम में मौजूद बाउंसरों द्वारा उक्त दुकान पर मोबाइल बेचा गया था।

जिसके बाद थाना 8 की पुलिस राम को अपने साथ थाने ले गई थी। हालांकि इस मामले को लेकर यह भी कहा गया था कि उक्त दुकानदार ने खरीदे गए मोबाइल को लेकर सबूत भी पेश किए थे। लेकिन पुलिस जांच के लिए उक्त संचालक को अपने साथ ले गई थी। इस घटना के बाद एक बार फिर से कन्हैया मित्तल के प्रोग्राम में फोन चोरी होने का मामला सामने आ गया है। क्या इस बार पुलिस प्रशासन चोरी हुए फोन को ट्रेस कर आरोपी को काबू करेंगी या नहीं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।