जालंधरः Toll Plaza के मैनेजर से 23 लाख की हुई लूट, पुलिस ने किया हाई अलर्ट

जालंधरः Toll Plaza के मैनेजर से 23 लाख की हुई लूट, पुलिस ने किया हाई अलर्ट

जालंधर, ENS: फिल्लौर से बड़ी खबर सामने आ रही है। लडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर के ड्राइवर अनीश कुमार और सीए सुधाकर को लुटेरों ने घेरकर उससे 23.30 लाख रुपए छीन कर फरार हो गए। पीड़ितों ने बताया कि वह सारा कैश फिल्लौर में पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराने जा रहे थे। इस दौरान लुटेरों ने उनकी बलेरो गाड़ी को साइड मारकर रोका और ड्राइवर और मैनेजर से 23 लाख रुपए कैश लूटकर भाग गए। ड्राइवर ने कहा कि लुटेरों ने हमसे हाथ मिलाया और हथियारों से हमें डराया। लूट की घटना के तुरंत बाद फिल्लौर के एसएचओ हरजिंदर सिंह और डीएसपी जगदीश राज मौके पर पहुंचे। उन्होंने ड्राइवर और मैनेजर से बात की और कहा कि लूट का माल लेकर गाड़ी फगवाड़ा की तरफ गई थी। डीएसपी ने कहा कि गाड़ी का नंबर मिल गया है।

पुलिस ने पूरे सब डिवीजन में हाई अलर्ट कर दिया है। जानकारी के अनुसार लडोवाल टोल प्लाजा का मैनेजर अपनी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर फिल्लौर बैंक में नकदी जमा करवाने आ रहा था। इसी बीच लुटेरों की 2 गाड़ियां, जिनमें से एक गाड़ी मैनेजर की गाड़ी के आगे जबकि दूसरी उसके पीछे लग गई। पता चला है कि मैनेजर के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को अंदर से लॉक कर लिया। लुटेरों ने मैनेजर की गाड़ी को तोड़कर उसके अंदर पड़ा 23.30 लाख रुपए निकाल कर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने पूरे सब डिवीजन में हाई अलर्ट कर गाड़ियों की तलाशी लेनी शुरू कर दी है।

बता दें कि जिस वक्त ये लूट की घटना हुई उस वक्त गाड़ी में सिर्फ 2 लोग ही सवार थे। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कैश ले जाने वाली गाड़ी में कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था, इसलिए पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें लूट की घटना की जानकारी मिली है कि घटना को 5 लोगों ने अंजाम दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने लूट वाले स्थान, लाडोवाल टोल प्लाजा और रास्ते में कई जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में लेनी शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी खंगाल कर और अपने नेटवर्क के जरिये लुटेरों का पता लगाकर उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।