जालंधरः सिविल अस्पताल में पुलिस मुलाजिम के साथ हाथापाई करने के मामले में 2 गिरफ्तार

जालंधर/हर्ष कुमारः सिविल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में तैनात पुलिस मुलाजिम के साथ हाथापाई करने वाले 2 भाईयों को थाना 4 की पुलिस ने काबू कर लिया है। हालांकि दो आरोपियों की तालाश जारी है। पंजाब पुलिस में तैनात रविपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह ड्यूटी के दौरान सिविल अस्पताल में मौजूद था कि इसी दौरान नशे में धुत कुछ युवक डॉक्टर के कमरे से बाहर निकाला तो वह उसके साथ बहसबाजी करने लगे। बहसबाजी से शुरू हुई बात हाथापाई तक पहुंच गई।

जिसके बाद वह वहां से फरार हो गए थे। जिसकी शिकायत रविपाल ने थाना 4 में दी थी। थाना 4 की पुलिस ने आईपीसी धारा 353, 186, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया था और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाकर छापेमारी कर रही थी। मामले की जांच कर रहे एएसआई सुच्चा सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 आरोपी गुरइकबाल सिंह उर्फ गोरा, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी लद्देवाली को काबू कर लिया है। पुलिस दोनों भाईयों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी ताकि फरार 2 युवकों के बारे में पता लगाया जा सके। 

यह है मामला 

27 नवंबर को सिविल अस्पताल में तैनात गार्द के पंजाब पुलिस के जवान रविपाल पर एमएलआर कटवाने आए युवकों ने हाथापाई की थी। ड्यूटी पर तैनात पंजाब पुलिस के मुलाजिम रवि पाल ने थाना 4 की पुलिस को लिखित शिकायत दे दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तालाश में जुट गई थी। बता दें कि युवक एमएलआर कटवाने के लिए वहां पर आए थे, लेकिन डॉक्टर के कमरे के बाहर काफी भीड़ जिसके कारण रवि ने घायल युवक को एमएलआर कटवाने के लिए डॉक्टर के पास भेज दिया था। इसी दौरान 4 युवक आए रवि के साथ हाथापाई करने लगे।