जालंधर : 'विजीलैंस' की रडार पर आए बिल्डिंग विभाग के 2 ATP और एक इंस्पैक्टर

जालंधर : 'विजीलैंस' की रडार पर आए बिल्डिंग विभाग के 2 ATP और एक इंस्पैक्टर

चार्जशीट जारी करने की तैयारी !

जालंधर (ENS): लोकल बॉडी विभाग की विजीलैंस टीम पिछले दो दिनों से जालन्धर में अवैध बिल्डिंग की खाक छान रही है । जिसमें ज्यादातर वह बिल्डिंग शामिल हैं जिनका रिहायशी नक्शा पास करवा कर कारोबारी निर्माण करवाया जा रहा था और सबंधित सैक्टर के एटीपी और बिल्डिंग इंस्पैक्टर शिकायतों के बावजूद कोई कारवाई नहीं कर रहे थे। ऐसे में 150 से ज्यादा शिकायतें सीएम के पार्टल, डायरैक्टर लोकल बॉडी, सैक्टरी के पास पहुंची जिनकी जांच करने के लिए सीवीओ राजीव सेखड़ी ने तीन मैंबरी कमेटी बना कर जालन्धर जांच के लिए भेजी। 

टीम ने पहले दिन बिल्डिंग विभाग के एमटीपी विजय कुमार सहित सभी एटीपी और बिल्डिंग इंस्पैटक्टरों को कोओपरेट कर  शिकायतों का रिकार्ड पेश करने के लिए कहा मगर इनमें से ज्यादातर एटीपी और इंस्पैक्टरों ने सीवीओ की टीम को भी हल्के में लिया और पहले दिन टीम को खूब गुमराह किया गया।  इसके बाद टीम ने खुद में फील्ड में उतर कई मौके देखे जहां शिकायतों की सत्यता साबित हो गई। टीम ने मौके पर चल रहे निर्माणों की कई तस्वीरें तथा वीडियोग्राफी कर रिकार्ड में सेव कर ली इसमें मुहल्ला गोबिंदगढ़ स्थित एसडी कालेज के सामने दो मल्टीस्टोरी इमारतें, होटल एजीआई के सामने लाल रंग की बिल्डिंग, लद्देवाली में 9 दुकाने, धीना की  दुकानें, घाह मंडी श्मशानघाट की अवैध कालोनी, कृष्णा नगर मंडी फैंटनगंज कविता जिंदल, आर्दश नगर पार्क के सामने कांटा छुरी के पीछे, सलेमपुर मुस्लमाना रोड पर बन रही दुकाने, संत नगर लाडोवाली रोड पर कामिनी गुप्ता की बिल्डिंग,जेसीसी स्किन होस्टपिटल सहित कई बिल्डिंगें शामिल हैं।

इस सबंध में कल देर शाम एमटीपी विजय कुमार ने एसडी कालेज के सामने बन रही दो मल्टीस्टोरी इमारतों को सील कर दिया। इस सबंधि निगम के पास कई शिकायतें पहुंच रही थी । मगर संबंधित सैक्टर की एटीपी सुखप्रीत कौर एवं बिल्डिंग इंस्पैक्टर अजय कुमार द्वारा कोई कारवाई नहीं की जा रही थी। सूत्रों अनुसार जांच करने आई टीम ने बिल्डिंग विभाग के दो एटीपी तथा एक बिल्डिंग इंस्पैक्टर के खिलाफ चार्जशीट जारी करने के लिए काफी रिकार्ड जुटा लिया है जल्द ही इस जांच की गाज जालन्धर बिल्डिंग विभाग पर गिरने की संभावना है।