जालंधरः हत्या मामले में 3 साल से चल रहे दो वांछित भगोड़े गिरफ़्तार, एक पिस्तौल बरामद

जालंधरः हत्या मामले में 3 साल से चल रहे दो वांछित भगोड़े गिरफ़्तार, एक पिस्तौल बरामद

जालंधर, ENS: थाना फिल्लौर की पुलिस ने हत्या मामले में चार साल से चल रहे दो वांछित भगोड़ों को गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार व्यक्तियों की पहचान परमिंदर भाडीयां उर्फ पिदंरी निवासी गांव पलाही थाना सदर फगवाड़ा और गुरपाल सिंह निवासी टड्डां थाना टाडां के रूप में हुई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 21 फ़रवरी 2020 को थाना फिल्लौर में मुक़दमा नंबर 43 आईपीसी धारा 302 और आर्म एक्ट के तहत मृतक के बड़े भाई सतपाल निवासी हरिपुर खालसा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके भाई सुनील कुमार उर्फ शीलां की स्कूल में गोलियां मार हत्या कर दी थी।

जिसके बाद उनकी टीम मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि परमिंदर ओर गुरपाल की दोस्ती आनंदपुर साहिब में होल्ले मोहल्ले के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ इकट्ठे रहे। पुलिस जाँच में सामने आया कि परविंदर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी के रामपाल सुनील कुमार उर्फ़ शीला के साथ नज़ायज संबंध है, जिसकी वीडियो सुनील कुमार के पास है और वह उसे वीडियो दिखा कर ब्लैकमेल कर रहा है, जिसके बाद दोनों ने उसकी हत्या की साज़िश रची और यूपी जाकर दो अवैध देसी पिस्तौल और आंठ रौंद ख़रीद कर लाए।

यूपी से दो से तीन दिन उसकी दुकान की रेकी की और फिर वारदात में परमिंदर सिंह ने तीन फ़ायर और गुरपाल सिंह ने दो फ़ायर किए और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गोपाल सिंह ने अपना पिस्तौल वहीं नज़दीक गंदे नाले में फेंक दिया और परविंदर ने अपना पिस्तौल अपने पास ही रख लिया। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकी और ख़ुलासे हो सके।