जालंधरः रामलीला में लक्ष्मण मूर्छा की रात होती हैं मुरादे पूरी, देखें वीडियो 

जालंधरः रामलीला में लक्ष्मण मूर्छा की रात होती हैं मुरादे पूरी, देखें वीडियो 

जालंधर, ENS: दशहरा के शुभ अवसर पर देश में कई जगह रामलीला का मंचन भी होता है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग रामलीला देखने जाते हैं और भगवान से अपनी मुरादें मांगते है। वहीं बस्ती शेख में जय महावीर क्लब रजि. पिछले कई सालों से घास मंडी के नज़दीक दशहरा ग्राउंड में रामलीला का आयोजन करता आ रहा है।

इस दौरान राम लीला में भगवान श्री राम जी के पूरे जीवन लीला का मंचन किया जाता है और लोग वहां पर रामलीला देखने के लिए दूर दूर से आते हैं। लक्ष्मण मूर्छा के दृश्य की रात अहम रहती है, जिसे देखने के लिए बच्चों बड़े और बूढे में उत्साह देखते को बना रहता है। लक्ष्मण मूर्छा के दृश्य की रात श्रद्धालु अलग-अलग पकवानों का पंडाल में लंगर बाँटते हैं और मुरादें मानते हैं। लक्ष्मण मूर्छा के दृश्य से पहले पंडाल में भगवान श्रीराम के जयकारों की गूंज दूर दूर तक सुनाई देती है। रामलीला में रावण का किरदार कर रहे राणा बताते है कि वह पिछले 20 सालों से यह किरदार को निभा रहे है और उन्होंने कहा कि लक्ष्मण मूर्छा की रात जो कोई सच्चे दिल से भगवान से मुरादे मांगता है वह अवश्य पूरी होती है।