आईएएस अधिकारी बनने के लिए कड़ी मेहनत और सही रणनीति की जरूरत है: प्रोफैसर सिकंदर नेगी

आईएएस अधिकारी बनने के लिए कड़ी मेहनत और सही रणनीति की जरूरत है: प्रोफैसर सिकंदर नेगी

ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में और विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर सिकंदर नेगी के अध्यक्षता में समसामयिकी विषय पर विशेष लैक्चर का आयोजन किया गया। स्पेशल लैक्चर का विषय एक आईएएस अधिकारी कैसे बनते हैं सलेक्शन प्रोसेस और सिलेबस पेटर्न, बनने के लिए और उचित नीति था। विशेष लैक्चर के मुख़्य वक्ता राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर सिकंदर नेगी थे।  विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर सिकंदर नेगी ने कहा कि बहुत से विद्यार्थियों का सपना होता है कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करे। इसके लिए हर साल लाखों अभ्यर्थी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देते हैं, लेकिन कुछ ही लोग इस परीक्षा को अच्छे रैंक से पास करके आईएएस ऑफिसर बन पाते हैं।आईएएस एक जिला का बहुत ज्यादा पावरफुल पद होता है।

विभिन्न प्रकार के सरकारी पदों में भारतीय राजस्व सेवा के कैटेगरी में विभिन्न प्रकार के पद आते है जिन्हें जिला ऑफिसर या आईएएस ऑफिसर कहा जाता है। कई लोगो को लगता है कि आईएएस के पद पर केवल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का पद होता है, मगर ऐसा नहीं है। आईएएस ऑफिसर के रुप में उपसचिव, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, निदेशक, मुख्य सचिव जैसे अलग-अलग पद आते हैं।आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आपको अपनी स्नातक  डिग्री पूरी करने के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा।

प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाइंग मात्र होता है। मुख्य परीक्षा के लिखित और इंटरव्यू के अंको को जोड़कर रैंक निर्धारित किया जाता है। टॉप रैंक लाने वाले अभ्यर्थियों को आईएएस की सेवा मिलती है।मुख्य परीक्षा पास कर लेने पर आपको ट्रेनिंग के लिए लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन जाना होता है जो की मसूरी में है। ये ट्रेनिंग पूरी होने पर किसी जगह आपकी पोस्टिंग की जाती है।जहां आपकी पोस्टिंग होती है वहां के आप आईएएस अधिकारी कहलाते हैं। सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. लेकिन परीक्षा की कठिनाई को देखकर डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सही रणनीति के साथ पूरी लगन से इस परीक्षा की तैयारी में लग जाना है। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान सोसायटी के उपाध्यक्ष करुणा शर्मा ,कैशियर पलक, कार्यकारिणी सदस्य विशाल सोनी,सबिता, इंदु बाला और नेम सिंह  आदि मौजूद थे।