आईजी के घर के बाहर लावारिस बैग में बम की सूचना से मचा हड़कंप

आईजी के घर के बाहर लावारिस बैग में बम की सूचना से मचा हड़कंप

बठिंडाः जिले में आई के घर से बाहर से लावारिस बैग से बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। बम की सूचना मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई। वहीं बम की सूचना मिलने पर इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बता दें कि बठिंडा में आईजी के घर के बाहर लोगों ने एक लावारिस बैग देखा गया। पता चला है कि इस बैग में बम है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता भी वहां पहुंच गया है। फिलहाल इस लावारिस बैग की जांच की जा रही है।

बम निरोधक दस्ते की मदद से जब बैग की तलाशी ली गई तो एक मजदूर के कपड़े व चप्पल बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली। उक्त बैग के अंदर से बिहार के रहने वाले हरि राउत नाम के व्यक्ति का आधार कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन इलाके में आई के घर के बाहर एक लाल रंग का बैग लावारिस पड़ा हुआ था। काफी देर तक जब बैग लेने कोई नहीं आया तो वहां मौजूद लोगों को शक हुआ कि इस बैग में बम हो सकता है।

इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर इस संबंध में जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर एसपीडी अजय गांधी व डीएसपी सिटी 2 गुरप्रीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को सील कर दिया। वहीं मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बैग की तलाशी ली तो उसमें से कपड़े और चप्पल बरामद हुए। मामले की जानकारी देते हुए एसपीडी अजय गांधी ने बताया कि बैग से बिहार निवासी हरि राउत नाम के व्यक्ति का आधार कार्ड बरामद हुआ है।