विधानसभा चुनावों की तैयारियों के दृष्टिगत ऊना में बैठक का आयोजन

विधानसभा चुनावों की तैयारियों के दृष्टिगत ऊना में बैठक का आयोजन
ऊना/सुशील पंडित:आगामी विधानसभा चुनाव 2022 से संबंधित तैयारियों के संबंध में जिला मुख्यालय ऊना में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने की। बैठक में मतदान से पूर्व तथा मतदान के दौरान चुनाव संबंधी तैयारियां बारे विभिन्न बिन्दुओं पर सिलसिलेवार चर्चा की गई। बैठक में नाम वापसी प्रक्रिया व रिपोर्टिंग, पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से होने वाले मतदान व उनका भंडारण, ईवीएम भंडारण तथा एपिक कार्ड छपाई इत्यादि बारे विस्तृत चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना ने सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1 नवंबर, 2022 की शाम तक सभी लंबित एपिक कार्ड की छपाई व वितरण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान के दौरान दिव्यांग तथा वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए तथा दिव्यांग व 80 वर्ष अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को आवश्यकतानुसार व्हील चेयर उपलब्ध करवाना भी सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा महिला, दिव्यांग तथा माॅडल मतदान केंद्रों में भी मतदाताओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ अमित कुमार शर्मा, एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल, एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान, एसडीएम हरोली विकास शर्मा, एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम, एसडीएम अंब डॉ मदन कुमार, एसी टू डीसी वरिंद्र सिंह, तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा जिला पंचायत अधिकारी सरवन कुमार कश्यप, हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना के यातायात प्रबंधक दर्शन सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।