ऊना के बहडाला में चोरों ने पुलिस बनकर दिया लूट को अंजाम

ऊना के बहडाला में चोरों ने पुलिस बनकर दिया लूट को अंजाम

ऊना/सुशील पंडित : चोरियों से परेशान ऊना निवासीयों को अब लुटेरों का डर भी सताने लगा है। शनिवार रात को ऊना के गांव बहडाला में चार शातिर चोर खुद को पुलिस वाला बताकर एक घर में घुसे। मां बेटी को बंधक बनाया और लाखों के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 12 बजे बहडाला गांव के वार्ड 8 में रहने वाली नीलम के दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी। जब दरवाजा खटखटाने वालों से पूछा कि कौन हो तो उन्होंने खुद को पुलिस वाला बताया। उस वक्त घर में नीलम और उसकी माता अकेले थे। दरवाजा खोलते ही चारों जबरन अंदर घुस आए।

नीलम ने आधी रात को आए बिन बुलाए मेहमानों से जब पहचान पत्र दिखाने को कहा तो उन्होंने पहले बुजुर्ग मां के कानों के झुमके उतार लिए। मां बेटी समझ चुकी थीं कि उनके घर लुटेरे आ चुके हैं। विरोध करने पर लुटेरों ने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। घर की अलमारियां खंगालते हुए उन्होंने दो सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन और एक सोने का सेट चुरा लिया। ढाई घंटे वह घर में उत्पात मचाने के बाद रात लगभग 2:30 बजे मां बेटी को घर के एक कमरे में बंद करके फरार हो गए। दोनों की चीखें सुनकर पड़ोसियों ने उन्हें बाहर निकाला और पुलिस को शिकायत की। मामले की पुष्टि करते हुए ऊना एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि लूटपाट और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस चोरों की तालाश में है।