झाड़माजरी व संडोली से पकड़ी अवैध शराब

झाड़माजरी व संडोली से पकड़ी अवैध शराब
बद्दी/ सचिन बैंसल : पुलिस जिला बद्दी के तहत बरोटीवाला थाने के  झाड़माजरी में  एक खोखे से पुलिस अवैध शराब की 119बोतलें बरामद की। साई के कांसला गाव का प्रीतम चंद झाड़माजरी के एक खोखे में छुपाई हुई थी। प्रीतम चंद इस क्षेत्र में अवैध शराब की सप्लाई करने का कार्य करता था। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेने के बाद प्रीतमचंद के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं दूसरी ओर से बद्दी पुलिस ने संडोली में एक करियाना की दुकान करने वाले युपी के जिला संबल का रहने वाले मोनू कुमार के कब्जे से अवैध शराब की 12 बोतलें पकड़ी। मोनू कुमार दुकान की आड में शराब बेचने का कार्य करता था। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेने के बाद मोनू के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी खजाना राम ने इसकी  पुष्टि की है।