हिमाचलः चुनाव से पहले भारी मात्रा में पकड़ी गई अवैध शराब, देखें वीडियो

हिमाचलः चुनाव से पहले भारी मात्रा में पकड़ी गई अवैध शराब, देखें वीडियो

ऊना/सुशील पंडित: जिला पुलिस आबकारी एवं कराधान विभाग के संयुक्त ऑपरेशन में जिला भर में धड़ाधड़ अवैध शराब पकड़ी जा रही है चुनावों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा सतर्कता बढ़ाई गई है । इसी कड़ी में थाना वंगाना के तहत पड़ते गांव रायपुर मैदान में 600 से भी ज्यादा पेटी अवैध शराब पकड़ी गई है यह संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि अभी गिनती जारी है प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएसपी अंकित शर्मा के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा कल भी जिला उना के तहत पड़ते गांव चलोला में 44 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई थी। इस संबंध में अजय रायजादा नामक व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। रायपुर मैदान में पकड़ी भारी मात्रा में पकड़ी गई शराब के संबंध में गोल्डी नामक व्यक्ति के ऊपर थाना वंगाना में मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अर्जित सिंह ठाकुर ने बताया की भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई है जिसकी गिनती अभी जारी है और एक व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज किया गया है उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।