हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने जारी किया प्रतिज्ञा पत्र 

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने जारी किया प्रतिज्ञा पत्र 

हिमाचल,हिमाचलियत और हम वचन निभाएंगे: मुकेश अग्निहोत्री

ऊना/सुशील पंडित: निजी होटल में करवाई गई एक प्रेस वार्ता में कांग्रेसी नेता और हरोली से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में हिमाचल कांग्रेस का प्रतिज्ञा पत्र जारी किया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि हिमाचल, हिमाचलियत और हम वचन निभाएंगे, यह प्रतिज्ञा पत्र में कहा गया है। इस प्रतिज्ञा पत्र में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमने सभी वर्गों को तरजीह देते हुए महंगाई से निपटने के उपाय कर्मचारी कल्याण, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, पुलिस एवं कानून व्यवस्था, पत्रकार कल्याण योजना, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा प्रणाली उच्च तकनीकी शिक्षा, समाज कल्याण योजनाएं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष योजनाएं, सेवानिवृत्त सैनिक एवं अर्धसैनिक बल योजना, पेंशनभोगी कल्याण योजना, नशा उन्मूलन कार्यक्रम, युवा व खेलकूद योजना, जनजातीय दलित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कई योजनाओं का समावेश कर कांग्रेस ने अपना महत्वपूर्ण प्रतिज्ञा पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो 10 ग्रंटियां दी है साक्षर उन पर अमल करते हुए जितनी योजनाएं हमने इस प्रतिज्ञा पत्र में बताई हैं उनके ऊपर कांग्रेस हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य योजना बनाकर काम करेगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा प्रतिज्ञा पत्र में हिमाचल,हिमाचलियत और हम के माध्यम से खेती और बागवानी डेयरी विकास पशुपालन, मत्स्य पालन, पर्यटन परिवहन व्यवस्था, वन एवं पर्यावरण संरक्षण, उद्योग, बिजली, ग्रामीण व शहरी विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले, खनन, जल संसाधन और संस्कृति एवं परंपराएं, साहित्य भाषा और बोली तथा देवस्थान और तीर्थ यात्राएं जैसी योजनाओं को कार्य रूप देकर अमलीजामा पहनाया जाएगा।
इस पत्रकार वार्ता में जिला ऊना के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि शामिल हुए जिसमें जिलाध्यक्ष भी शामिल रहे।
इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस की प्रवक्ता विंग कमांडर अनुमा आचार्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं प्रत्याशी सतपाल रायजादा उना सदर, सुदर्शन बबलू प्रत्याशी चिंतपूर्णी विधानसभा,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणजीत राणा, विधानसभा कुटलैहड़ से प्रत्याशी देवेंद्र भूट्टो की ओर से विजय डोगरा प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी, महेश्वर चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी जिला ऊना कांग्रेस एवं प्रदेश युवा अध्यक्ष निगम भंडारी उपस्थित रहे।