हिमाचल में इन जगहों पर भारी बर्फबारी, 200 से ज्यादा सड़कें बंद

हिमाचल में इन जगहों पर भारी बर्फबारी, 200 से ज्यादा सड़कें बंद

शिमला : हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में भारी बर्फबारी हुई है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिलों में बर्फबारी से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। प्रदेश में बर्फबारी से 3 राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 200 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं कुछ क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले तीन दिन पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ सकती है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख समेत कई कई पहाड़ी इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश हो सकती है। जबकि दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़, उत्तराखंड और हरियाणा के मैदानी इलाकों में मौसम सामान्य रह सकता है।