राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में स्नातक

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में स्नातक

दाखिला प्रक्रिया 30 जून से 8 जुलाई तक

ऊना/ सुशील पंडित :राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में स्नातक प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष में आन-लाइन दाखिला प्रक्रिया 30 जून से प्रारंभ हो गई है। यह प्रक्रिया 8 जुलाई, 2023 तक चलेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतीश कुमार बंसल ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों की सुविधा के लिए महाविद्यालय के एम.सी.ए, बी.सी.ए और पी.जी.डी.सी.ए. कम्प्यूटर लैब में आकर निशुल्क दाखिला फार्म भर सकते हैं। जिसके लिए उक्त कम्प्यूटर लैबों में प्राप्त संख्या में स्टाफ लगाया गया है। अब विद्यार्थियों को साइबर कैफे जाने तथा भारी भरकम फीस चुकाने की आवश्यकता नहीं है। विद्यार्थियों को उक्त लैबों में उनके मार्गदर्शन करने, आन-लाइन फार्म भरने, दस्तावेज अपलोड करने में तकनीकी मदद प्रदान किया जा रहा है।
जिले के सबसे बड़े राजकीय महाविद्यालय ऊना में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 8 जुलाई सायं 5 बजे तक महाविद्यालय की वेबसाइट www.govtpgcollegeuna.in पर जाकरआन-लाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन के बाद व्यक्तिगत काउंसलिंग, डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद निर्धारित तिथि तक फीस जमा करना अनिवार्य है। प्रथम वर्ष में दाखिला जमा दो की मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। कला संकाय के स्नातक पाठ्यक्रम में अंग्रेज़ी, पत्रकारित एवं जन-संचार, अर्थशास्त्र, भूगोल, पर्यटन, राजनीत विज्ञान, इतिहास, संस्कृत, लोक प्रशासन, हिन्दी, संगीत, शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र और शारीरिक शिक्षा तथा विज्ञान संकाय के बीएससी प्रथम वर्ष में रसायन विज्ञान, गणित, भौतिकी विज्ञान, जंतु विज्ञान, संगणक विज्ञान विषय संचालित है। वाणिज्य संकाय के बी.काम के प्रथम वर्ष में सीटें उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों को यदि दाखिला प्रक्रिया में कोई समस्या आ रही हो तो तुरंत महाविद्यालय प्रशासन से सम्पर्क करें।