जालंधर के Cambridge international school को सरकार ने भेजा नोटिस

जालंधर के Cambridge international school को सरकार ने भेजा नोटिस

 जालंधर :  छोटी बारादरी में स्थित cambridge international प्राइवेट स्कूल को पंजाब सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में सरकार ने कहा है कि उक्त स्कूल में पंजाबी अनिवार्य विषय के तौर पर नहीं पढ़ाई जा रही, जिसके चलते उन्हें ये नोटिस जारी किया गया है। जिसका जल्द से जल्द जवाब देना होगा। इस संबंध में पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि उनके ध्यान में आया है कि जालंधर के छोटे से समुदाय के पास स्थित कैंब्रिज स्कूल में छात्रों को पंजाबी विषय अनिवार्य विषय के रूप में नहीं पढ़ाया जा रहा है। जिस पर उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कैंब्रिज स्कूल, जालंधर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

शिक्षा मंत्री बैंस ने कहा- मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पंजाबी भाषा की गरिमा को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से ईमानदार और प्रयासरत है और किसी भी कीमत पर पंजाबी भाषा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैंस ने कहा कि राज्य के कानूनी और विधायी मामले विभाग द्वारा जारी अधिसूचना और पंजाबी और अन्य भाषाओं की शिक्षा पर पंजाब अधिनियम-2008 के अनुसार राज्य के प्रत्येक स्कूल के लिए पंजाबी पढ़ाना अनिवार्य कर दिया गया है। पहली से दसवीं कक्षा तक विषय राज्य के कुछ निजी स्कूलों द्वारा इस अधिनियम के उल्लंघन की लगातार शिकायतें मिल रही है।