गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

फरीदकोट: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को देर रात बठिंडा जेल से फरीदकोट के गुरु गोविंद सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार, बिश्नोई के पेट में इंफेक्शन की बात सामने आई है। लॉरेंस बिश्नोई के वकीलों ने दावा किया है कि बिश्नोई को बुखार भी है। वकीलों के मुताबिक 4 जुलाई से बिश्नोई सावन के उपवास पर था। इस दौरान ज्वाइंडिंस की शिकायत हुई जिससे तबीयत बिगड़ गई। गैंगस्टर को जेल से अस्पताल ले जाने तक पुलिस का कड़ा पहरा रहा। जानकारी के अनुसार, अभी स्पेशल वार्ड में डॉक्टरों को निगरानी में है।

गैंगस्टर के वकीलों ने दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई को बीते कुछ दिनों से लगातार बुखार बना हुआ था। दवाई खाने के बावजूद भी कोई असर नहीं हुआ। इसी बीच उसे पेट में इंफेक्शन की शिकायत हो गई। गैंगस्टर के वकीलों की मानें तो उसे पीलिया भी हो गया है। तबीयत ज्यादा बिगड़े की वजह से उसे फरीदकोट के मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। जेल से अस्पताल तक पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही।