पेट्रोल व डीजल पर वैट कम कर महंगाई से त्रस्त आमजन को राहत डी है: चेतन सूरी

पेट्रोल व डीजल पर वैट कम कर महंगाई से त्रस्त आमजन को राहत डी है: चेतन सूरी

कपूरथला/चन्द्र शेखर कालिया: महंगाई से त्रस्त आमजन को सरकार ने राहत देने की कोशिश की है। केंद्र सरकार ने सब्सिडी घटाकर तेल की कीमतों को नियंत्रण में करने की पहल की है। इससे पेट्रोल पर 9:30 रुपये व डीजल पर सात रुपये कम होंगे।राज्य सरकार ने वैट कम कर दिया तो यह पैसा और भी कम हो जाएगा। उज्ज्वला गैस उपभोक्ताओं को 200 रुपये प्रति सिलेंडर पर सब्सिडी देने का फैसला किया गया है। इससे चूल्हा फूंक रही महिलाओं को राहत मिलेगी। उक्त बातें भाजपा मंडल प्रधान चेतन सूरी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

सूरी ने पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि मैं केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी के लिए घोषित फैसलों का स्वागत करता हूं, जिससे पेट्रोल की कीमतों में 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी, और 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

सूरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार आम लोगों के लिए राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है।सरकार ने तेल की कीमत कम करने के लिए जिन ठोस उपायों का प्रयोग किया है उससे आयात शुल्क घटाने से कई चीजों के दाम काबू में आएंगे। देश के हित में बड़ा फैसला है।इससे कीमतों में राहत आएगी।तेल की कीमत कम होने से रसोई उपयोगी खाद्यान की कीमतें भी नियंत्रित होंगी।सूरी ने मोदी सरकार का आभार जताते हुए कहा कि जन अपेक्षाओं और लोक कल्याण को समर्पित इस निर्णय का समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा।