आर्थिक तंगी बच्चों की पढ़ाई में आड़े नहीं आने दी जाएगी: देवेंद्र भुट्टो 

आर्थिक तंगी बच्चों की पढ़ाई में आड़े नहीं आने दी जाएगी: देवेंद्र भुट्टो 

9 छात्रों को पढ़ाई के लिए दी सहायता 

ऊना/सुशील पंडित : कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने धुंधला पँचायत के 9 बच्चों को अपनी आय से पढ़ाई के लिए 2500 , 2500 की धनराशि प्रदान की। भुट्टो ने कहा कि चुनावी समय पर हमने जनता से वादा किया था कि अगर हमें विधानसभा पहुंचने का मौका जनता ने दिया। तो हम भी जनता से वादा करते है। कि विधायक सैलरी हमारी जो भी होगी। हम अपनी सारी सैलरी जनता को प्रदान करेंगे। और हमने अपना वादा निभाने के लिए यह मुहिम तुतडू स्कूल से शुरू कर दी है। भुट्टो ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में कई ऐसे परिवार है। जो अपने बच्चों को आर्थिकी की तंगी के कारण शिक्षा ग्रहण नहीं करवा पा रहे है। लेकिन हमने कुटलैहड़ के हर स्कूल में जाने का फैसला लिया है और यह फैसला इसलिए महत्वपूर्ण है कि स्कूल में जाकर स्कूल स्टाफ ओर खासकर स्कूल प्रबंधन समिति से यह ज्ञात हो जाता है कि इस स्कूल के नजदीक या फिर स्कूल में कौन से ऐसे परिवार के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते है। जो आर्थिकी से कमजोर है। ताकि हम उन परिवारो की मदद कर सके। 

भुट्टो ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि एक वर्ष के कार्यकाल में कुटलैहड़ विस क्षेत्र के हर स्कूल में सभी छात्र एक समान शिक्षा ग्रहण करें। और जो छात्र आर्थिकी की मजबूरी से प्लस टू के बाद कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकते उन्हें हम कॉलेज में पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर सकें। भुट्टो ने कहा कि समाज सेवा करना और गरीबी रेखा से नीचे परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना मेरी प्राथमिकता के शुमार था और सदा रहेगा। कोई भी व्यक्ति- छात्र कभी भी मुझसे संपर्क या फिर बेझिझक होकर मिल सकता है। मुझसे मिलने के लिए किसी विशेष व्यक्ति को लाने या सम्पर्क करने की कोइ जरूरत नहीं है। जिन्होंने मुझे विधायक बनाकर विधानसभा भेजा है। वह कुटलैहड़ की जनता मेरे लिए सदा देवतुल्य रहेगी।