अधिशासी अभियंता विनोद धीमान 37 वर्ष सेवाएं देकर हुए सेवानिवृत्त

अधिशासी अभियंता विनोद धीमान 37 वर्ष सेवाएं देकर हुए सेवानिवृत्त

अधीक्षण अभियंता नरेश धीमान सहित तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई 

ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से संबंध रखने वाले ईमानदार, कार्य के प्रति वफादारी निभाने वाले, कर्मठ, गरीबों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निष्पादन करने वाले, सामाजिक एवं धार्मिक आस्था पर विश्वास रखने वाले, जल शक्ति विभाग मंडल-एक ऊना में बतौर अधिशासी अभियंता सेवाएं दे रहे विनोद धीमान विभाग में करीब 37 वर्ष की सेवाएं देकर ऊना से 31 मई को सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। एक तरफ यहां विभाग में उनकी इतने लंबे समय तक एक ईमानदारी व मिलनसारी के नाते सेवाएं देने की खुशी का माहौल था, तो वहीं दूसरी तरफ खासकर जिन-जिन कर्मचारियों ने उनके साथ काम किया था, उनके चेहरे गमगीन देखने को मिले। वहीं अधिशासी अभियंता विनोद धीमान विभाग में एक कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक सेवाएं देने के नाते बहुत ही कर्मठ अधिकारी साबित हुए हैं। उनकी ड्यूटी के प्रति वफादारी को फील्ड में भी जाना जाता है।
आपको बताते चलें कि अधिशासी अभियंता विनोद धीमान का जन्म वर्ष 1965 में हुआ और वर्ष 1986 में उन्होंने जल शक्ति विभाग में बतौर कनिष्ठ अभियंता (जेई) का पदभार संभाला। इसके उपरांत वर्ष 2014 में इतने लंबे समय के अंतराल के बाद वह सहायक अभियंता (एसडीओ) बने और करीब 7 वर्ष बाद वर्ष 2021 में अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) बने। तब से लेकर 31 मई 2023 तक जल शक्ति विभाग मंडल-एक से एक अच्छी छवि लेकर सेवानिवृत्त हुए हैं। वहीं उनकी सेवानिवृत्ति पर अधीक्षण अभियंता (एसई) नरेश धीमान सहित तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनकी माता, उन्हें व उनकी धर्म पत्नी अंजना धीमान सहित उनके साथ आए हुए सभी रिश्तेदारों को शाल-टोपी पहना कर सम्मानित किया गया।

एक अच्छी छवि लेकर सेवानिवृत्त होना हमारा सौभाग्य: नरेश धीमान 

इस मौके पर अधीक्षण अभियंता नरेश धीमान (एसई) ने उनको विदाई देते हुए कहा कि विभाग के प्रति उनकी कर्तव्य परायणता को भुलाया नहीं जा सकता और विभाग में उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी, लेकिन भगवान और विभाग ने हमें जो जिम्मेदारी दी है उसको निभाना हम सभी का दायित्व होता है, क्योंकि जिस समय हम अपनी शुरुआती दौर में ड्यूटी ज्वाइन करते हैं तो हमें अत्यंत खुशी होती है और धीरे-धीरे नियमानुसार जब समय बीतता जाता है तो सरकार के मापदंडों के आधार पर हमें सेवानिवृत्ति मिलती है, उससे बड़ा हमें कोई गर्व नहीं होता है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर भी गौरवान्वित होना चाहिए कि हम जिस प्रकार एक अच्छी छवि लेकर विभाग में आए थे, उसी प्रकार एक अच्छी छवि लेकर जा रहे हैं, क्योंकि हम सभी को भली-भांति पता है कि सरकार द्वारा हमारी अपनी-अपनी ड्यूटीयां जनता की सेवा के लिए लगाई गई हैं और अगर हमारी सेवाओं से जनता ही दुखी हो, तो हमारी उस ड्यूटी को निर्वहन करने का कोई फायदा नहीं रहता, बल्कि हमें परेशानियां ही उत्पन्न होती हैं। उन्होंने विदाई अवसर पर एकत्रित तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आह्वान करते हुए कहा कि यदि हम सभी ड्यूटी को कर्तव्य परायणता के साथ निभाते हैं तो इससे बड़ा हमारे लिए कोई कर्म व धर्म नहीं है। इसके अलावा उन्होंने विनोद धीमान के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।इस मौके पर अधिशासी अभियंता पंकज कुमार, एसडीओ होशियार सिंह, जसवंत सिंह, सुरेंद्र कुमार, एसडीओ हरोली, तीनों सर्कल के कनिष्ठ अभियंता, एचडीएम सुभाष चंद, सुपरिटेंडेंट हर्षवर्धन, सहित मंडल एवं उप-मंडलों के कर्मचारी उपस्थित रहे।