अर्थ आवर डेः आज एक घंटे तक अंधेरे में होगी पूरी दुनिया!

अर्थ आवर डेः आज एक घंटे तक अंधेरे में होगी पूरी दुनिया!

नई दिल्लीः बिजली की बर्बादी को रोकने के लिए हर साल की तरह इस साल भी 25 मार्च शनिवार को दुनिया भर में अर्थ आवर डे मनाया जायेगा। शनिवार यानि आज रात 8:30 बजे से 9:30 बजे तक गैर जरूरी लाइट स्वेच्छा से बंद रखकर इस पहल में अपना योगदान दे सकते हैं। 

विश्व का सबसे बड़ा जमीनी आंदोलन

वर्ष 2007 से चलाया जा रहा अर्थ आवर अभियान पर्यावरण के लिए दुनिया का सबसे बड़ा जमीनी आंदोलन बन गया है। इसे भारत समेत 172 देशों का समर्थन मिल रहा है। 

बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध

टाटा पावर ने अर्थ आवर 2023 को बढ़ावा देने के लिए वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) का समर्थन किया है। टाटा पावर ने डिजिटल इलेक्ट्रिसिटी बिलों और संदेशों के जरिये अपने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि जलवायु परिवर्तन और प्रकृति की हो रही हानि के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप टाटा पावर ने यह कदम उठाया है। दिल्ली, मुंबई और ओडिशा में महिला परिवर्तन एजेंट्स 'आभा' के जरिए उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर समाज के सबसे निचले स्तर पर जागरूकता पैदा करने का काम भी कंपनी कर रही है।

डब्ल्यूडब्ल्यूएफ का समर्थन

इसके अलावा व्हाट्सअप ग्रुप और सोशल मीडिया के माध्यम से भी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और सोसाइटियों में लोगों को अर्थ अवर 2023 में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया है। टाटा पावर के प्रवक्ता ने कहा कि इस महत्वपूर्ण पहल में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ का समर्थन करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। लाखों लोग इस पहल में साथ आ रहे हैं। कर्मचारियों के साथ, हम ग्राहकों, बिजनेस एसोसिएट्स के बेहतर भविष्य के लिए ऊर्जा संरक्षण को लेकर अर्थ आवर में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।।