दहेज ने ली और एक जान, जाने मामला

दहेज ने ली और एक जान, जाने मामला

बुलंदशहर- उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में एक अजीब मामला सामने आया है, यहां दहेज में दुल्हे की डिमांड पूरी ना होने पर उसने रिशता तोड़ दिया जिस से सदमे में दुल्हन के पिता की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मामला जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र का है। वहीं घटना के बाद थाना पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर पीड़ित परिवार ने एसएसपी से गुहार लगाई और अब एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता युवती ने एसएसपी को शिकायत देकर बताया कि उसका विवाह कुछ माह पूर्व जनपद जियाबाद थाना लोनी क्षेत्र के विकास कुंज कॉलोनी निवासी चिंटू उर्फ चैतन्य के साथ तय हुआ था और बीते 30 नवंबर को दोनों पक्षों में बातचीत के साथ गोद भराई की रस्म भी पूरी कर ली गई थी। गोद भराई की रस्म के दौरान मेरे पिता ने आरोपियों को तीन सोने की अंगूठी, ढाई लाख रुपये की नगदी व अन्य सामान भी दिया था। इसके अलावा शादी में दस लाख रुपये की नकद व एक बुलेट बाइक व अन्य सामान देना तय हुआ था। सब कुछ ठीक चल रहा था और बीते 15 मार्च को पीड़िता के फोन पर चिंटू का फोन आया जिस पर उसने कहा कि उसे शादी में पांच लाख रुपये अन्य कैश और एक स्विफ्ट डिजायर कार भी चाहिए। पीड़िता ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन आरोपी अपनी मांगों पर अड़ा रहा और मांग पूरी न होने पर शादी से इनकार कर दिया।

जानकारी ने अनुसार 18 अप्रैल को युवती की बरात आनी थी, लेकिन बीते 15 मार्च को दूल्हे ने दुल्हन को फोन कर दहेज में पांच लाख नकदी और एक स्विफ्ट डिजायर कार मांगी। मांग पूरी न होने पर दूल्हा ने रिश्ता तोड़ दिया। रिश्ता टूटने से दुल्हन के पिता सदमे में चले गए और 23 मार्च को उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार अपने पिता की मौत पर इंसाफ और गोद भराई के दौरान दिए गए सामान को वापस करने की मांग कर रहा है, लेकिन आरोपियों ने वह सामान भी देने से इनकार कर दिया। मामले में जानकारी देते हुए एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द पूरे मामले में सत्यता के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।