Lok Sabha चुनावों को लेकर कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, देखें लिस्ट

Lok Sabha चुनावों को लेकर कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, देखें लिस्ट

नई दिल्लीः आम चुनाव से पहले सभी पार्टियां अलग-अलग सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने में जुटी हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने 6 नई सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस पार्टी की इस नई लिस्ट में ग्वालियर समेत मध्य प्रदेश की तीन सीटें शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमेटी ने गोवा, मध्य प्रदेश और दादर एंव नागर हवेली पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। जिसमें उत्तर गोवा, दक्षिण गोवा और दादर एंव नागर हवेली का नाम मौजूद है।

इसके अलावा प्रत्याशियों की सूची में मध्य प्रदेश की तीन सीटें- मुरैना, ग्वालियर और खंडवा का भी शामिल है। 6 नए उम्मीदवारों की फेहरिस्त में कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश के मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार, ग्वालियर से प्रवीन पाठक और खांडवा से नरेंद्र पटेल को टिकट दिया है। इसके अलावा उत्तर गोवा से रमाकांत खलप, दक्षिण गोवा से कैप्टन विराट फडणवीस और दादर एंव नागर हवेली से अजीत रामजीभाई महला को प्रत्याशी बनाया गया है।

मध्य प्रदेश की ग्वालियर सीट पर काफी समय से कांग्रेस प्रत्याशी का इंतजार हो रहा था। इस सीट पर कांग्रेस ने आखिरी बार 2004 में जीत का परचम लहराया था, जिसके बाद ग्वालियर पर बीजेपी का अधिकार रहा है। अब ग्वालियर में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस ने प्रवीन पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि प्रवीन पाठक को कांग्रेस के युवा ब्राह्मण नेताओं में गिना जाता है। प्रवीन पाठक 2018 से लेकर 2023 तक ग्वालियर दक्षिण से विधायक रहे हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रवीन पाठक ने कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा को शिकस्त दी थी।