डंगोली में “प्राकृतिक खेती द्वारा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा” पर सम्मेलन आयोजित

डंगोली में “प्राकृतिक खेती द्वारा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा” पर सम्मेलन आयोजित

ऊना/ सुशील पंडित : ऊना की ग्राम पंचायत डंगोली में जिला स्तरीय G–20 के उपलक्ष में ”महिला के नेतृत्व में विकास” के अंतर्गत “प्राकृतिक खेती द्वारा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा” पर एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जिला की 100 महिलाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को मोटे अनाज जैसे जावर, बाजरा, रागी, कंगनी, कोदरा के बारे जानकारी व इसके पोषक तत्वों की जानकारी दी गई साथ ही रागी की खीर परोसी गई। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग आत्मा के परियोजना निदेशक डॉ संतोष शर्मा व उप परियोजना निदेशक डॉ राजेश राणा, केवीके से डॉ संजय शर्मा व ब्लॉक के बीटीएम अरुण कल्याण व एटीएम सोनिया कुमारी ने मोटे अनाज की खेती और इसके पोषक तत्वों की जानकारी दी। प्राकृतिक खेती की जानकारी व घटक की प्रदर्शनी लगाई गई साथ ही विभाग में चल रही अन्य स्कीमों की जानकारी दी गई।