हाईकोर्ट की कैंटीन में वकीलों में हुई झड़प, वीडियो वायरल

हाईकोर्ट की कैंटीन में वकीलों में हुई झड़प, वीडियो वायरल

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली हाईकोर्ट की कैंटिंन में वकीलों के बीच मारपीट की खबर सामने आई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आक्रोशित वकीलों को बहस करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह मारपीट कैंटिंग में बैठने के लिए कुर्सी को लेकर हुई है।

वायरल वीडियो में वकील आक्रोश में बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं और कैंटीन में अफरा तफरी का माहौल है। टेबल पर खाना बिखरा पड़ा हुआ है जबकि महिला वकील के कपड़े पर भी खाना लगा हुआ दिखाई दे रहा है। कयास लगाया जा रहा है वकीलों ने बहस के बाद खाना एक दूसरे के ऊपर फेंका है।

मिली जानकारी के अनुसार, एक वकील ने वरिष्ठ महिला वकील को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद यह विवाद बढ़ गया। वायरल हो रही वीडियो में महिला कह रही है कि हम पहले से बैठे हुए हैं ये आकर हमें उठाने लगे। इनका कब्ज़ा है क्या? बताया जाए रहा है कि वकीलों का एक समूह लांच कर रहा था तभी एक महिला वकील ने वहां हंगामा शुरू कर दिया।

वीडियो में एक वरिष्ठ महिला वकीन ने जब महिला वकील को समझाने की कोशिश की तो आरोप लगाए गए है कि उन्हें थप्पड़ जड़ दिया गया। इसके बाद हंगामा बढ़ता चला गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल भी किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक अन्य वीडियो में वकीलों के बीच धक्का मुक्की होती दिखाई दे रही है। वीडियो में महिला वकील ने आरोप लगाया है कि उसे गाली देते हुए मारने की बात कही गई। इस पर एक पुरुष वकील जवाब देते हुए कह रहा है कि ये कब कहा, झूठ मत बोलो। मेरे पास रिकॉर्डिंग है। पुरुष वकील ने आरोप लगाया कि महिला वकील ने खाने किए प्लेट को फेंक दिए।