सतलुज नदी में गिरी कार, एक की मौ'त, पूर्व मेयर का बेटा लापता

सतलुज नदी में गिरी कार, एक की मौ'त, पूर्व मेयर का बेटा लापता

किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में इनोवा कार सतलुज नदी में जा गिरी। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। तमिलनाडु का टूरिस्ट 16 घंटे से भी अधिक समय से लापता है। एक टूरिस्ट गंभीर रूप से घायल है। क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार के बाद उसे शिमला IGMC रेफर किया गया है। मृतक की पहचान लाहौल स्पीति के ताबो निवासी तेंजिन के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार तमिलनाडु के 2 टूरिस्ट इनोवा गाड़ी (HP-01AA-1111) में स्पीति-किन्नौर घूमने आए थे। रविवार को वह किन्नौर से शिमला की ओर लौट रहे थे। दोपहर 3 बजे के करीब किन्नौर के पांगी नाला के पास NH-5 पर इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी पलटी तो गोपीनाथ (33) कार की खिड़की से निकलकर गंभीर रूप से घायल हो गए। कार ड्राइवर तेंजिन और दूसरा टूरिस्ट सतलुज में बह गए। 

 जो व्यक्ति लापता हो गया है, वह एआईएडीएमके नेता और ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के पूर्व मेयर 'सैदाई' दुरईसामी का बेटा है। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब दोनों का सुराग नहीं लगा NDRF को मौके पर बुलाया गया। रविवार देर शाम NDRF ने तेंजिन का शव सतलुज से बाहर निकाला। अंधेरा होने की वजह से सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। सोमवार सुबह फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। अभी तक दूसरे टूरिस्ट का सुराग नहीं लग पाया है। SHO जनेश्वर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और NDRF मौके पर पहुंच गई थी। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। टूरिस्ट की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है