हरोली से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार के नामांकन में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

हरोली से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार के नामांकन में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर खूब कसे तंज 

नाराज़ नेताओं को मना लेने का किया दावा  

ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में हॉटस्पॉट माने जाने वाली सीट हरोली से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामकुमार ने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं राम कुमार के समर्थन में हरोली पहुंचे। नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व पार्टी प्रत्याशी राम कुमार ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन कर अपना दमखम दिखाया। शक्ति प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में लोग वहां उपस्थित रहे। एक अनुमान के मुताबिक राम कुमार अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री के मुकाबले अधिक संख्या बल जुटाने में सफल दिखाए दिए। नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व एक जनसभा में एक तरफ जहां पार्टी प्रत्याशी राम कुमार ने अपने समर्थन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त किया और पूरे दमखम से पिछले 5 सालों की तरह आगे भी कार्य के जाने का दावा किया। राम कुमार ने जीत के प्रति पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए हरोली को भी भाजपा की झोली में डाले जाने की बात कही। 

वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस जनसभा में अपने साथी और पार्टी प्रत्याशी राम कुमार का हौसला बढ़ाया और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर भी जमकर तंज कसे। उन्होंने अग्निहोत्री के नामांकन के दौरान स्टेज गिर जाने को प्राकृतिक संकेत बताते हुए नेता विपक्ष और कांग्रेस का तंबू हिमाचल से उखड़ जाने का भी दावा किया। उन्होंने नेता विपक्ष पर उनके कार्यकाल के दौरान अहम पदों पर रहने के बावजूद उद्योगों को विकसित कराने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए नाराज नेताओं को मना लिए जाने का भी दावा किया। उन्होंने विपक्ष को सपने लेने की आदत छोड़ देने की नसीहत देते हुए प्रदेश में भाजपा है और भाजपा ही रहेगी का दावा किया।